• img-fluid

    जिस पार्टी को BJP नहीं दे पाई मात, वहां चुनावों में 1 मुस्लिम महिला ने रचा इतिहास

  • March 29, 2022

    भुवनेश्वरः ओडिशा के नगर निकाय चुनाव (Odisha Municipal Elections) में बीजू जनता दल (BJD) ने शानदार जीत दर्ज की है. सूबे की सत्ता पर काबिज नवीन पटनायक की पार्टी ने 108 नगर निकाय सीटों में से 95 में जीत दर्ज कर बहुमत प्राप्त कर लिया है. वहीं, ओडिशा के निकाय चुनाव में पहली बार इतिहास रचते हुए पहली बार कोई मुस्लिम महिला नगर पालिका की शीर्ष पद पर काबिज हुई. 31 वर्षीय गुलमाकी दलवजी हबीब ने भद्रक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते हुए BJD, BJP और कांग्रेस के उम्मीदवारों को धूल चटा दी है.

    BJD की उम्मीदवार को हराया
    ओडिशा (Odisha ) के इतिहास में कभी भी किसी नगरपालिका के शीर्ष पद पर कोई मुस्लिम महिला नहीं रही. अब भद्रक शहर के चेयरपर्सन के तौर पर गुलमाकी (Gulmaki Dalvji Habib) चुनी गई हैं. गुलमाकी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJD की समिता मिश्रा को 3,256 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता. उन्हें जहां 28,115 वोट मिले, वहीं समिता को 24,859 वोट मिले.


    हिंदू और मुस्लिमों को समर्पित जीत
    निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वह राज्य की पहली मुस्लिम महिला होने के लिए गर्व महसूस कर रही हैं. पूरा भद्रक शहर (Bhadrak City) मेरी जीत का जश्न मना रहा है. मैं अपनी जीत शहर के हिंदुओं और मुसलमानों दोनों को समर्पित करती हूं. भद्रक शहर में 87 हजार से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 34 हजार से अधिक मुस्लिम हैं.

    सामान्य रहा सबका व्यवहार
    उनका कहना है कि जैसा कि लोगों का मानना है कि हिंदू मतदाताओं के मन में मुस्लिम उम्मीदवार के लिए अलग से धारणा बनी होगी, लेकिन ऐसा नहीं था. प्रचार करते समय, मेरे साथ बिल्कुल सामान्य व्यवहार किया गया. मेरे व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई विभाजन नहीं है, जैसा कि चुनावों के दौरान कुछ लोगों द्वारा फैलाया जा रहा था. अलग धर्म के बावजूद मतदाताओं ने मुझ पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाया. गुलमाकी एक युवा राजनीतिज्ञ है, लेकिन उनके पति शेख जाहिद हबीब BJD की युवा शाखा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

    निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा चुनाव
    बता दें कि पुरुना बाजार के लोगों का कहना है कि यह इलाका हमेशा से अधिकारियों के उपेक्षा का शिकार रहा है. ऐसे में उन्होंने क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार की मांग की थी. हालांकि, BJD ने मांग को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद गुलमाकी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.

    Share:

    कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार घायल

    Tue Mar 29 , 2022
    बरगी के टेमर मोड़ पर हादसा जबलपुर। बरगी से लखनादौन काम पर जा रहे मोटर साइकिल सवार तीन युवकों को एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक बाईक सहित नीचे गिर गये और उन्हें गंभीर चोटे आ गई। वहीं हादसे में उनकी बाईक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved