उज्जैन। सावन मास को 1 महिना 5 दिन शेष हैं। 14 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो जाएगी। 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पर महाकाल बाबा की पहली सवारी निकलेगी। इधरमहाकाल मन्दिर का मुख्य द्वार खुदा हुआ पड़ा हैं। महाकाल मन्दिर प्रशासन का दावा हैं कि सावन मास शुरू होने से पहले द्वार का काम पूरा हो जाएगा और इसी द्वार से बाबा की सवारी निकाली जाएगी। महाकालेश्वर मन्दिर विस्तारीकरण का कार्य यूं तो तीव्र गति से चल रहा है लेकिन मुख्य द्वार पर काम पूरा होने में 6 महीने का समय अभी और लगेगा। इसी के सामने जो मकानों का अतिक्रमण हटाया गया था उसका मलबा भी अब तक पूरा नहीं उठाया गया है। मुख्य द्वार जहां बनाया जाना हैं वो जगह खुदी हुई पड़ी हैं। यहां पिलर बनाए के लिए गड्ढे किए हैं। मुख्य द्वार आकर्षक और सौंदर्य से परिपूर्ण बनाया जाएगा। इसे बनाने में तकरीबन 6 माह का समय और लगेगा। ऐसे में मन्दिर प्रशासन का मुख्य द्वार से सवारी निकालने का दावा खोखला प्रतीत हो रहा है।
मंदिर के चारों तरफ लग रहा जाम, दर्शनार्थियों सहित आमजन परेशान
महाकाल मंदिर के चारों तरफ दूर तक वाहनों की आवाजाही से जाम लग रहा है। यहां मोहल्ले की गलियों के नुक्कड़ पर रेस्टोरेंट संचालकों ने सड़क के बीचोंबीच लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगा दी है जिससे सड़क जाम हो जाती है। महाकल मंदिर के पास माधव सेवा न्यास के पार्किंग से लेकर हरीफाटक रोड़ तक वाहनों की कतार से दिनभर जाम लगता है। कोटमोहल्ला चौराहा पर सुबह 9 बजे से जाम लगना शुरू हो जाता है। इस चौराहे से गुदरी बाजार, छत्रीचौक और 24खंभा माता मंदिर से आगे तक जाम लगता है। महाकाल मंदिर के आगे से लेकर हरसिद्धि मंदिर तक भक्तों की भीड़ और दो पहिया वाहनों की आवाजाही दर्शनार्थियों के लिए परेशानी बनती है।
मंदिर प्रशासन ने सावन मास की तैयारियां शुरू कर दी है। सवारी मुख्य द्वार और परंपरागत मार्ग से ही निकलेगी। एक महीने में मुख्य द्वार पर रैम्प बन जाएगी।
मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक, महाकाल मंदिर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved