नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये पहुंच गई है। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में एक दिन में प्रति लीटर पेट्रोल पर 24 रुपये बढ़ाए गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमत (petrol price) में 24 रुपये प्रति लीटर की और वृद्धि करने का फैसला किया गया है। पाकिस्तान में पिछले 20 दिनों के भीतर इस तरह की तीसरी बढ़ोत्तरी है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने इस्लामाबाद (Islamabad) में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नई कीमतें आज आधी रात (15 जून) से लागू होंगी।
इसी के साथ पाकिस्तान सरकार ने पिछले 20 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 84 रुपये प्रति लीटर से अधिक की वृद्धि की है। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में एक और बढ़ोतरी के कारणों के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि पेट्रोल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 120 डॉलर प्रति लीटर थी। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हमारा देश अभी भी पेट्रोल में 24.03 रुपये, डीजल में 59.16 रुपये, मिट्टी के तेल में 29.49 रुपये और लाइट डीजल तेल में 29.16 रुपये का नुकसान झेल रहा है।” उन्होंने कहा कि सरकार पेट्रोल सब्सिडी पर 120 अरब रुपये खर्च कर रही है। मंत्री ने कहा, “मैं 30 साल से देश के हालात देख रहा हूं, लेकिन महंगाई के लिहाज से ऐसी स्थिति मैंने कभी नहीं देखी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved