img-fluid

1 लाख मांगे, बुजुर्ग सहित पूरे परिवार के फर्जी अश्लील फोटो किए वायरल

May 07, 2023

  • ऐप से लोन लेना पड़ा मंहगा

इन्दौर। अनजान ऐप के माध्यम से बुजुर्ग को लोन लेना मंहगा पड़ गया। लोन कम्पनी की ओर से वसूली के लिए अलग-अलग नम्बरों से फोन लगाने वाले उन्हें धमका कर 1 लाख रूपए की मांग कर रहे है। नहीं देने पर बुजुर्ग सहित पुरे परिवाह के अश्लील फोटो बना कर वायरल कर दिए।

राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के सेन्चुरी पार्क में रहने वाले 60 वर्षीय आशीष कल्वडे ने रिपोर्ट दर्ज करवते हुए बताया कि उन्होंने 30 अप्रैल को टॉप लोन एप और लिजेण्ड में रूपी टेप ऐप डाउनलोड कर दोनें एप से क्रमश: 3 हजार 500 और 3 हजार 700 रूपए का लोन लिया था। लोन लेने के मात्र 7 दिन में वसूली के लिए उनके फोन नम्बर पर करीब आधा दर्जन नम्बरों से फोन कॉल आए जिसमें सामने वाले सभी उनसे लोन की करम के बदले में 1 लाख रूपयों की मांग कर रहे है।


जब उक्त बुजुर्ग ने दोनों लोन की रकम मात्र 7 हजार 200 रूपयों के बदले में 1 लाख रूपए देने से इनकार किया तो उक्त आरोपी उन्हें यह धमकियां देने लगे कि हमने तुम्हारे मोबाइल को हेक कर लिया है। तुम्हारी अश्लील फोटो बना कर तुम्हारे रिश्तेदारों के फोन नम्बरों पर वायरल कर देंगे, तुम तुरंत पैसा डाल दो। जब उक्त बदमाशों की धमकी का बुजुर्ग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता दिखाई दिया तो आरोपियों ने बुजुर्ग सहित उनके पुरे परिवार के लोगों की फोटो को अश्लील फोटो पर एडिट करके उनके सभी परिचितों को वायरल कर दिया। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर आधार दर्ज से ज्यादा लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में अपने सायबर एक्सपर्ट को लगाया है।

Share:

दिल्ली सील, किसानों को रोका

Sun May 7 , 2023
पहलवानों के समर्थन में किसानों का कूच सीमा पर अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती… नई दिल्ली। पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने वाले हजारों किसानों और खाप पंचायतों को रोकने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश (Punjab, Haryana, Rajasthan and Uttar Pradesh) की सीमाओं को सील करते हुए हर वाहन की सघन तलाशी ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved