• img-fluid

    जीजा-साले से 1 लाख व मोबाईल की लूट

  • November 11, 2021

    • मंझौली कटंगी मोड़ पर घटना, आरोपियों की कार बरामद

    जबलपुर। मंझौली थाना क्षेत्रातंर्गत हार्वेस्टर चलवाने का कार्य करने वाले दो किसान जीजा-साले के साथ अज्ञात कार सवार बदमाशों ने लूट की वारदात कर डाली। आरोपियों ने मोटर साइकिल सवार जीजा-साले को आवाज देकर रोका और उसके बाद कार अड़ाकर उनके पास रखे एक लाख रुपये की नगदी व तीन से चार कीमती मोबाईल लूटकर फरार हो गये। इतना नहीं पीडि़तों ने पुलिस को सूचना देते हुए आरोपियों की कार ढूढ़ निकाली, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रहीं है। पुलिस ने बताया कि दमोह पथरिया के ग्राम टोला निवासी 32 वर्षीय दर्शन पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह किसानी करता है और अपना व अपने जीजा जमुना प्रसाद पटेल का हार्वेस्टर चलवाता है। दुर्गेश पटेल उसकी हार्वेस्टर गाड़ी का एजेंट है। जिसने उसे बीते दिवस 53 हजार रुपये दिये थे, जिसमें से तीन हजार खर्च हो गये थे, बाकि शेष 50 हजार उसने अपनी जेब में रख लिये थे।



    इसके बाद वह अपने जीजा के साथ उनका हार्वेस्टर देखने सिमरिया जा रहा था। जहां पर हार्वेस्टर देखने के बाद उसके जीजा अपने बैग में 50 हजार रुपये रखकर उसके साथ मोटर साइकिल से ढोड़ा जा रहे थे। रात्रि करीब 8.30 बजे कटंगी मोड़ के पास पीछे से आ रहीं एक क्विड कार ने उन्हें ओवरटेक करते हुए गाड़ी रोकने की आवाज दी। जैसे ही उसने अपनी मोटर साइकिल की स्पीड कम की तो आरोपियों ने कार उनकी मोटर साइकिल के सामने अड़ा दी। जिसके बाद कार से तीन लोग उतरे और उसके पीछे बाईक से एक युवक आया। चारों ने मिलकर उन्हें धमकाते हुए मारपीट करते हुए उसके व जीजा के पास रखे 50-50 हजार रुपये छीन लिये और उनके कीमती मोबाईल भी छुड़ाकर भाग गये।

    नहर के पास मिली गाड़ी, एक आरोपी की हुई पहचान
    पीडि़तों ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उन्होने एक हाईवा चालक के मोबाईल से अपने परिचितों को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब वह अपने परिचितों के साथ आगे बढ़े तो नाहन देवी पुल के पास लूट में प्रयुक्त कार खड़ी दिखी, जिसमें देखने पर बरामद हुए कागजात पर प्रवीण लिखा हुआ था और वारदात के दौरान भी एक आरोपी अपने साथी प्रवीण नाम से पुकार रहा था। उक्त कार का नंबर एमपी 20 सीजी-1910 है।

    आरोपियों की तलाश में पुलिस
    पीडि़तों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की पतासाजी में जगह-जगह दबिश दे रहीं है। पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर पर आरोपी की तलाश कर रहीं है, ताकि उसके साथ ही उसके साथियों को दबोचा जा सके।

    Share:

    रेलवे मजदूर संघ खाते से 76 लाख का गबन करने वाले आरोपियों को झटका

    Thu Nov 11 , 2021
    अदालत ने खारिज की अग्रिम जमानत अर्जियां जबलपुर। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के खाते से षडय़ंत्र पूर्वक 76 लाख 50 हजार रुपये का गबन करने के आरोपियों को जिला अदालत से करारा झटका लगा है। एडीजे जयसिंह की अदालत ने आरोपियों की ओर पेश की गई अग्रिम जमानत अर्जियां खारिज कर दी है। अदालत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved