न्यूयॉर्क । अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है और देश में अबतक चालीस लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके है।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,005,414 हो गयी है तथा ताजा आंकड़ों के अनुसार करीब 143,820 लोगों की इस वायरस से संक्रमित होने के कारण मौत भी हो गयी हैं।
उधर, 421,857 मामलों के साथ कैलिफोर्निया कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य बन गया है। इससे पहले सबसे ज्यादा मामले न्यूयॉर्क में सामने आ रहे रहे थे।
बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देशर ब्रजिल है यहां अबतक 2,289,951 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 84,207 लोगों की मौत हो चुकी है, और इस वायरस को हरा कर ठिक होने वालों की संख्या 1,570,237 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 1,288,130 लोग संक्रमित हुए है और 30,645 लोगों की मौत हुई जबकि 817,593 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 795,038 लोग संक्रमित है और अबतक 12,892 लोगों की मौत हो चुकी है, और 580,330 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved