img-fluid

1 करोड़ 64 लाख रु. जीत गया एक शख्‍स, फिर ये हुआ…

February 08, 2022

न्‍यूयॉक। किस्मत जब मेहरबान हो तो फर्श से अर्श तक का सफर चुटकियों में बित जाता है. चाहे आप कहीं भी क्यों न हो, किस्मत आपको ढूंढ ही लेती है. यह जुमला अमेरिका के एक आदमी पर सोलह आना सच साबित हुआ है. अमेरिका (America) के एक शख्स को ऐसा जैकपॉट (Jackpot) हाथ लगा जो उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. किस्मत देखिए कि वह शख्स एक कैसीनो (Casino) में 2.20 लाख डॉलर का जैकपॉट जीत चुका था लेकिन मशीन की गड़बड़ी के कारण किसी को पता नहीं चला.कैसीनो प्रबंधन ने इसकी जांच कराई तो विजेता का नाम रॉबर्ट टेलर (Robert Taylor) निकला. लेकिन दुविधा ये खड़ी हुई कि रॉबर्ट के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. इसके बाद कैसीनो बोर्ड ने अपने अथक प्रयास से दो सप्ताह बाद टेलर को खोज निकाला और उसे जैकपॉट की सूचना दी.



यह मामला है अमेरिका में लास वेगास के एक कैसीनो का. नेवेडा गेमिंग कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि रॉबर्ट टेलर नाम के एक व्यक्ति ने 229368 लाख डॉलर का जैकपॉट जीता है. लेकिन, शख्स से किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा. वह व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं. उनका कोई नंबर या एड्रेस नहीं मालूम था.

बोर्ड के मुताबिक टेलर ने 8 जनवरी को ही ट्रेजर आइलैंड होटल के कैसीनो में जैकपॉट खेला था. विजेता की घोषणा हो रही थी कि स्लॉट मशीन में गड़बड़ी पाई गई. गड़बड़ी ठीक होने पर पाया गया कि रॉबर्ट टेलर ने यह जैकपॉट जीता है. अब मुश्किल यह था कि जैकपॉट जीतने वाले की पहचान नहीं हो पा रही थी.

बोर्ड के जांच दल ने टिकटों की बिक्री रिकॉर्ड को खंगाला. आने वाले लोगों से पूछताछ की. उस दिन के फूटेज को खंगाला, तब जाकर आखिर में रॉबर्ट की पहचान हुुई. बोर्ड के जांच दल को दो सप्ताह बाद अंततः विजेता रॉबर्ट टेलर का पता चला. 28 जनवरी को टेलर को इस बात की सूचना दी गई तो एक पल उसे यकीन नहीं हुआ. अब वह फरवरी में इस रकम को ग्रहण करेगा. बोर्ड के प्रमुख जेम्स टेलर ने कहा, गेमिंग उद्योग में जनता के विश्वास को सुनिश्चित करने के लिए मैं जांच दल की सराहना करता हूं. उन्होंने दो सप्ताह तक अनगिनत घंटे खर्च करके कैसीनो पर जनता के भरोसे को मजबूत किया है और हमारे सम्मानित पाटर्न संरक्षक को उसकी बकाया जीत से सम्मानित किया है.

Share:

IPL 2022 की तैयारियां शुरू, Dhoni जुटे प्रैक्टिस में

Tue Feb 8 , 2022
मुंबई । चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings (CSK) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम के कप्तान एमएस धोनी (Team Captain MS Dhoni) ने आगामी आईपीएल सीजन (IPL Season)  के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. आईपीएल 2021 के बाद धोनी पहली बार नेट्स में पसीना बहाते देखे गए. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved