• img-fluid

    75 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 23 लाख, 15 लाख से दिए पानी के टैंकर

  • June 14, 2023

    नागदा। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने अपनी विधायक निधि से 75 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 23 लाख 18 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की हैं जिसमें से कई काम स्वीकृत भी हो चुके हैं। विधायक ने बताया कि सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए प्रत्येक गाँव में 2 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसमें ग्राम तारोद, चौकी जुर्नादा, राजपुर रायती, नापाखेड़ी, रिंगन्या, जलोद, मदगनी, बडागांव, भगतपुरी, परमारखेड़ी, टुटियाखेड़ी, चांपानेर, सेकड़ी सुल्तानपुर, डोडिया, रूनखेड़ा, कलसी, नंदवासला, मीण, मडावदा, जलोद, बेहलोला, बिरियाखेड़ी शामिल हैं। इसके अलावा 3-3 लाख रुपए गांव नावटिया, कंचनखेड़ी, 4-4 लाख रुपए ग्राम डाबरी, संडावदा में दिए है।



    इसी तरह बंजारी व बटलावदी में डेढ़़ लाख, झिरमिरा, ब्राह्मणखेड़ी, बेहलोला, वाचाखेड़ी, रुनखेड़ा, कंथारखेड़ी में, बरथुन, बिलवान्या में नाली व सड़क निर्माण के लिए 1-1 लाख रुपए दिए हैं। झिरमिरा में स्थाई शेड निर्माण के लिए 2 लाख, कडियाली शमशान रोड निर्माण के लिए 2 लाख, खाचरौद में तालाब की पाल पर बोरवाल खनन के लिए 1 लाख 60 हजार, बुरानाबाद में गोशाला में बोरवेल खनन के लिए 1 लाख 60 हजार, सुरेल में नलकूप खनन के लिए डेढ़ लाख, मडावदा में ब्राह्मण समाज धर्मशाला में नलकूप खनन के लिए डेढ़ लाख, नागदा राधा स्वामी सत्संग पर बोरवेल खनन के लिए डेढ़ लाख रुपए, लुसड़ावन बोरवेल खनन व मोटर पंप के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। विधायक ने बताया कि गाँवों में पेयजल की समस्या को देखते हुए 15 लाख 67 हजार 22 रुपए से पानी के टैंकर प्रदान किए हैं।

    Share:

    स्थाई बिजली कनेक्शन के लिए चक्कर काट रहे रहवासी

    Wed Jun 14 , 2023
    सर्कुलर का हवाला देकर मांग रहे मनमानी फीस सीहोर। बिजली महकमे की मनमानी से लोग परेशान है। एक तो मनमाने आदेश उस पर जनता के प्रति कर्मचारियों का रूखा रवैया। ऐसे में विभाग में बिजली उपभोक्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं। विभाग में स्थाई कनेक्शन के नाम पर लोगों को चक्कर कटवाए जा रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved