img-fluid

एक झटके में बेच दिए टाटा मोटर्स के 1.9 करोड़ शेयर, क्‍या हुआ रेट पर असर

September 17, 2024

नई दिल्‍ली: आज तेजी के साथ खुले टाटा मोटर्स के शेयरों की चाल कुछ समय बाद ही थम गई और टाटा समूह का यह स्‍टॉक लाल निशान में कारोबार करने लगा. दरअसल, आज टीएमएल सिक्योरिटीज ट्रस्ट ने 1.14 करोड़ से अधिक नए सामान्य शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर बेच दिए. यह बिक्री अंशांकित शेयर अधिकारों के वितरण और कर देनदारियों के लिए धन जुटाने के लिए की है. टाटा मोटर्स के ये 1.9 करोड़ शेयर, कंपनी के कुल शेयर्स का 0.4 फीसदी हैं. मंगलवार सुबह ही इन्‍हें 1,758 करोड़ रुपये में बेचा गया. शेयर 970 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे गए. दोपहर बाद 2:35 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 971.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.

टीएमएल सिक्‍योरिटीज ट्रस्‍ट द्वारा एनओएस शेयर बेचने के बाद अब स्वतंत्र ट्रस्टी, एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज, बिक्री आय को पात्र वर्ग ए साधारण शेयरधारकों को नकद में वितरित करेगी और शेष नए साधारण शेयरों को उनकी पात्रता के अनुसार उनके संबंधित डीमैट खातों में जमा करेगी. कल के बंद भाव 988.40 रुपये के मुकाबले आज टाटा मोटर्स का शेयर तेजी के साथ 995 रुपये पर खुला. कुछ समय बाद ही इसमें गिरावट आ गई और यह 960 रुपये तक पहुंच गया. टाटा मोटर्स शेयर का 52-वीक हाई 1179 रुपये है, जबकि 52-हफ्ते का निचला सतर 608.30 रुपये है.


मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में प्रॉफिट-बुकिंग देखी गई है. पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स की कीमत में 10 फीसदी की गिरावट आई है. अगर हम बात साल 2024 की करें तो, इस अवधि में टाटा मोटर्स शेयर ने निवेशकों को करीब 23 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह सालभर में इस टाटा शेयर ने 51 फीसदी मुनाफा दिया है. पिछले दो वर्षों में इस शेयर ने 123.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि तीन वर्षों में यह 213.35 प्रतिशत तक बढ़ा है.

जून तिमाही के अंत तक, टाटा मोटर्स के प्रमोटरों के पास कंपनी में 41.86 फीसदी हिस्सेदारी थी. हाल ही में, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने टाटा मोटर्स को ‘सेल’ रेटिंग दी, और इसका लक्ष्य मूल्य 825 रुपये प्रति शेयर रखा. अपनी रिपोर्ट में, यूबीएस ने जगुआर लैंड रोवर (JLR), जो टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सहायक कंपनी है, पर बढ़ते डिस्काउंट को लेकर चिंता जताई और निवेशकों को इस विकास पर ध्यान देने का सुझाव दिया.

Share:

सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले की तैयारी में योगी सरकार, जानें हर डिटेल

Tue Sep 17 , 2024
प्रयागराज: योगी सरकार 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को पॉलीथीन फ्री और ग्रीन कुंभ के तौर पर पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जहां महाकुंभ में पॉलिथीन को प्रतिबंधित किए जाने की तैयारी है. वहीं तीन लाख पौधे भी लगाए जा रहे हैं. इन पौधों को सरकार संरक्षित भी करेगी. 13 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved