img-fluid

इन भारतीय क्रिकेटरों के खाने पर खर्च हुए 1.74 करोड़, होटल का बिल देख मचा बवाल

June 12, 2022

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) जितना अपने खेल के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, उतना ही विवादों से गहरा नाता भी रहा है. भारत (India) में इस समय घरेलू क्रिकेट (domestic cricket) का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2021-22 खेली जा रही है. रणजी ट्रॉफी का ये सीजन विवाद से अछूता नहीं रहा है. इस विवाद में एक खिलाड़ी ने बल्कि पूरी टीम फंस गई है.

खिलाड़ियों को सिर्फ 100 रुपये देने का आरोप
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे क्वार्टरफाइनल में मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई की टीम ने 725 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही मीडिया में एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई जिसके बाद उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन (Cricket Association of Uttarakhand) को सामने आकर सफाई देनी पड़ी.



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के राज्य टीम (Uttarakhand Ranji team) के खिलाड़ियों को केवल 100 रुपये दैनिक भत्ता दिया जाता है. दरअसल न्यूज 9 लाइव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कागजों पर लाखों करोड़ों का खर्च दिखाने वाली उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन खिलाड़ियों को सिर्फ 100 रूपये का दैनिक भत्ता देते हैं. उत्तराखंड क्रिकेट ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और खिलाड़ियों के खाने-पीने के खर्चे को सामने किया है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.

खिलाड़ियों के खाने पर खर्च हुए 1.74 करोड़
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक खिलाड़ियों के भोजन पर 1.74 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जबकि खिलाड़ियों के दिए दैनिक भत्ते पर कुल 49 लाख 58 हजार रुपये खर्च किए गए हैं. खिलाड़ियों के लिए केले खरीदने पर 35 लाख और पानी की बोतलों पर कुल 22 लाख का खर्चा बताया गया. इसके साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को 2021-22 में 1250 और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए 1500 दैनिक भत्ता निर्धारित है.

Share:

राखी सावंत ने Ex हसबैंड पर लगाया अकाउंट्स हैक करने का आरोप, पुलिस से शिकायत

Sun Jun 12 , 2022
नई दिल्ली: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत इन दिनों मुश्किलों में हैं. परेशान होने वाली बात भी है. राखी के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गए हैं. वो अपने अकाउंट पर एक्सेस नहीं कर पा रही है. सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने पर राखी सावंत का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. राखी ने अब इसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved