नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार ने डिजिटल धोखाधड़ी (digital fraud) को नियंत्रित करने के लिए अब तक 1.4 लाख मोबाइल नंबरों को ब्लॉक (block mobile numbers) किया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ये मोबाइल नंबर वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल थे. वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने शुक्रवार को वित्तीय सेवा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा पर एक बैठक की अध्यक्षता की.
इसमें एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) एकीकरण के जरिए नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी सूचना एवं प्रबंधन प्रणाली (सीएफसीएफआरएमएस) मंच पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों को शामिल करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
बयान में कहा गया कि दूरसंचार विभाग ने थोक एसएमएस भेजने वाली 35 लाख प्रधान इकाइयों का विश्लेषण किया. इनमें से दुर्भावनापूर्ण एसएमएस भेजने में शामिल 19,776 इकाइयों को ‘काली सूची में डाल दिया गया है. इस संबंध में 500 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं और लगभग 3.08 लाख ‘सिम ब्लॉक’ किए गए हैं. बता दें कि देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं, खासकर मोबाइल के जरिए लोगों को कॉल करके साइबर अपराधी धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं.
साइबर फ्रॉड से कैसे बचें
साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए हमेशा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. कभी भी एसएमएस और ईमेल पर आने वाले किसी भी तरह के अनजाने लिंक पर क्लिक न करें. किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां न दें. किसी भी तरह के संदिग्ध फोन, मैसेज या मेल का जवाब न दें और उन्हें ब्लॉक कर दें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved