img-fluid

1.25 लाख Covishield डोज इंदौर को मिले, 78 हजार वेस्टेज भी

March 01, 2021

 


आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू… 10 अस्पतालों में पंजीयन के साथ ही लगेंगे
इंदौर। कोरोना वैक्सीनेशन  (Vaccination) का दूसरा चरण देशभर में आज से शुरू हुआ, जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के बीमारियों से पीडि़त के अलावा 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पंजीयन के साथ ही वैक्सीन लगाए जाएंगे। इंदौर के 10 अस्पतालों (Hospitals) में ये वैक्सीन लगेंगे, जिसमें तीन सरकारी और 7 निजी शामिल हैं। इस वैक्सीनेशन के लिए इंदौर संभाग को सवा लाख कोविशिल्ड (Covishield) डोज मिले हैं। वहीं अब 78 हजार से अधिक स्वास्थ्य वर्कर और फिर फ्रंट लाइन वर्कर के वैक्सीनेशन के दौरान डोज बर्बाद भी हुए। निजी अस्पताल में 250 रुपए शुल्क लगेगा, तो तीन सरकारी में नि:शुल्क वैक्सीन लगेंगे।


आज से दूसरा चरण वैक्सीनेशन का शुरू हुआ, जिसमें 30 करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य देशभर में रखा गया है। इंदौर में पीसी सेठी (PC Sethi), एमवाय मेडिकल कॉलेज (MY Medical College)  और महू के सिविल हास्पिटल तीन सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क वैक्सीन लगेंगे, जबकि अरविन्दो, इंडेक्स, वर्मा यूनियन, चोईथराम, भंडारी, सेंट फ्रांसिस और मेडिकेयर जैसे सात निजी अस्पतालों में ये वैक्सीनेशन होगा, लेकिन यहां पर 250 रुपए प्रति वैक्सीन का शुल्क चुकाना पड़ेगा। संयुक्त संचालक इंदौर संभाग स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया के मुताबिक आज से दूसरा चरण शुरू हुआ है, उसके लिए इंदौर संभाग को 1 लाख 25 हजार 830 कोविशिल्ड वैक्सीन के डोज प्राप्त हो गए हैं, जो 10 चयनित किए गए हैं, जिसमें इंदौर जिले के लिए भी 10 हजार से अधिक डोज किए गए हैं, जो चयनित किए गए 10 अस्पतालों में लगेंगे। दूसरी तरफ पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को, उसके बाद सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों यानी फ्रंट लाइन वर्करों को नि:शुल्क वैक्सीन लगाए गए। हालांकि इनका प्रतिशत 70 से लेकर 60 तक का रहा और कई लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाए, जिसके चलते संभाग में लगभग 78 हजार डोज बर्बाद भी हो गए, क्योंकि एक वैक्सीन वॉयल में 10 डोज रहते हैं और खोलने के 6 घंटे के भीतर इसका इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन कई सेंटरों पर वॉयल खोलने के बाद एक या दो लोगों को ही डोज लगे। नतीजतन बाकी डोज बर्बाद हो गए। केन्द्र से राज्य शासन को दूसरे चरण के लिए 7 लाख 69 हजार 970 डोज मिले हैं, जिन्हें सभी 52 जिलों में बंटवाया गया। अब देखना यह है कि आज पहले दिन कितने लोग वैक्सीन लगवाते हैं।

देशभर में आज से वैक्सीनेशन (Vaccination)  का दूसरा दौर शुरू हुआ। 60 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से 60 वर्ष के गंभीर मरीजों को यह टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन कई सेंटरों पर पोर्टल नहीं चलने के कारण लोगों को परेशानी नहीं हुई। पीसी सेठी अस्पताल में भी कई बुजुर्ग सुबह से ही टीका लगवाने पहुंच गए थे, लेकिन पोर्टल ठीक से काम नहीं करने के कारण कई बुजुर्ग काफी देर इंतजार करने के बाद वापस लौट गए। जब काफी देर पोर्टल नहीं चला तो सेंटर संचालकों ने सीएमएचओ से बात कर ऑफलाइन ही वैक्सीनेशन की शुरुआत की।


12 प्रतिशत के ऊपर पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा
लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार ने कल रात 12 प्रतिशत से अधिक के संक्रमण का आंकड़ा छू लिया। 24 जनवरी को यह आंकड़ा 11.67 प्रतिशत पर था। हालांकि अभी एंटीजन टेस्ट कम हो रहे हैं, जिससे आंकड़ा भी कम आ रहा है।
फरवरी में जिस तरह से कोरोना के मरीजों की रफ्तार बढ़ी है, उसने एक बार फिर शहर को चिंता में डाल दिया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि कोरोना के इस दौर में नया स्टे्रन तो नहीं है, ्क्योंकि अधिकांश मामलों में देखा जा रहा है कि मरीज में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इसलिए अब पहले से ज्यादा सावधानी की आवश्यकता है। कल रात 1160 सैम्पलों की जांच की रिपोर्ट आई है, जिसमें 10 सैम्पल फिर से पॉजिटिव आए हैं। कुल 141 मरीज पॉजिटिव निकले हैं और इनका प्रतिशत 12.15 तक पहुंच गया है। अस्पताल में जहां मरीज कम होते जा रहे थे, वहीं अब उनकी संख्या बढऩे लगी है। इंदौर में आज सुबह तक 1024 मरीज कोरोना पॉजिटिव है।


जिले के 89 क्षेत्र प्रभावित
कोरोना संक्रमण जिले के 89 क्षेत्रों तक पहुंच गया है, जिसमें से 150 संक्रमित मिले है। क्षेत्र वार सूची के अनुसार सबसे अधिक 5 मरीज सिल्वर स्प्रिंग में निकले है। जबक एचआईजी कालोनी में 4 तथा राजमोहल्ला, सुखलिया, एमआईजी, इंदिरागांधी नगर, एमरल्ड कोर्ट, विज्ञान नगर, आनंद नगर में 3-3 नए संक्रमित मिले है। साथ ही तिलक नगर, पल्सीकर कालोनी सहित 18 क्षेत्रों में 2-2 नए संक्रमित मिले है। साथ ही 61 क्षेत्रों से 1-1 नया संक्रमित मरीज मिला है।

Share:

इस माह होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, निगम ने कसी कमर

Mon Mar 1 , 2021
  सारे अफसर सुबह से रात तक रहेंगे मैदान में… तय प्रोटोकाल का सख्ती से करवाएंगे पालन : आयुक्त इंदौर। पांचवीं बार स्वच्छता में नम्बर वन आने के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) ने कमर कस ली है और इसी माह केन्द्र सरकार की टीमों द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ सेवन स्टार रेटिंग (Seven Star Rating) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved