img-fluid

मोदी सरकार सवा सौ करोड़ नहीं, दस नामचीन लोगों के हित में कर रही काम : रामगोपाल यादव

January 27, 2021

इटावा। केंद्र की मोदी सरकार देश के सिर्फ 10 नामचीन लोगों के हित में काम कर रही है जबकि सवा सौ करोड़ लोगों को मूर्ख बनाने में जुटी हुई है। यह बयान समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के प्रवक्ता प्रो. रामगोपाल यादव ने दिया है।

इटावा जनपद में सैफई में तिंरगा ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के मात्र 10 लोगों के लिए काम कर करते हुए सवा सौ करोड़ जनता को मूर्ख बनाने में जुटी हुई है। यादव ने कहा कि केंद्र सरकार सबकुछ बेचने में जुटी हुई है। जब कभी भी राजधानी लखनऊ जाएंगे तो एयरपोर्ट पर देखेंगे वहां पर हर ओर अडानी…अडानी के नाम लिखे हुए दिखाई दंेगे। यह इस बात के प्रमाण है कि इस एयरपोर्ट को बेच दिया गया है।


उन्होंने कहा कि जब कृषि बिल सदन में पास कराया जा रहा था उसी समय सदन में मैंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष यह बात रखी थी कि यह बिल आप के जरिए नहीं तैयार किया गया है तो वह इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाए क्योंकि कोई भी किसान पुत्र कभी भी किसानों के खिलाफ ऐसा कोई कानून नहीं बना सकता जिससे उसका नुकसान हो। बताया कि यह ऐसे कानून है जिसमें किसान अपनी जमीन का खुद मालिक होने के बावजूद मजदूर की माफिक बनकर रह जायेगा।

उन्होंने कहा कि यह बात अब पूरी तरीके से स्पष्ट हो चली है कि करीब 4 साल पहले से अडानी कंपनी के लोग बड़े-बड़े गोदाम सारे देश में तैयार करने में लगे हुए थे और कृषि कानून लागू होने के बाद यह बात पूरी तरह से साबित भी हो गई है। यह घटनाक्रम निश्चित तौर पर पूरी तरीके से प्रायोजित है कि पहले अपने करीबी लोगों को कृषि कानून से लाभ होने की शक्ल में गोदामों का निर्माण करवाया गया और उसके बाद किसान विरोधी कृषि कानूनों को लागू कराया गया। अब जब इन कानूनों को लेकर सरकार के खिलाफ कोई सवाल खडा कर रहा है तो सरकार इस बात का तर्क देती है कि यह कृषि कानून किसानों के खिलाफ नहीं है। यह बात बड़ी हैरत भरी नजर इसलिए आ रही है कि जो किसान विरोध पर उतरा हुआ है उसकी बात को सुनने के लिए ना तो सरकार तैयार है और ना ही सरकार का कोई प्रतिनिधि तैयार है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य भर में आंदोलन करेंगे तृणमूल कार्यकर्ता : ममता

Wed Jan 27 , 2021
कोलकाता। दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में और केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करने जा रहे हैं। इसके लिए खुद तृणमूल सुप्रीमो और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved