वॉशिंगटन। कोरोना महामारी (Corona epidemic) से दुनिया में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका और ब्राजील (US-Brazil) में हुई है. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 500 और 111 कोरोना संक्रमितों (corona infected) की जान चली गई. हालांकि अब भारत में हर दिन ब्राजील से ज्यादा मौत हो रही है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटे में एक लाख एक हजार मामले सामने आए हैं जबकि 500 लोगों की मौत हुई है.
वहीं तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 10,554 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 111 लोगों ने दम तोड़ा है. दोनों देशों में पिछले 24 घंटे में एक लाख 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 38 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9 नवंबर सुबह तक बढ़कर एक करोड़ 2 लाख 87 हजार पहुंच गई, इसमें से 2 लाख 43 हजार 756 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 85 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से एक लाख 26 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 56 लाख 64 हजार से ज्यादा है, यहां एक लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका में अबतक 64.82 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. यहां अभी 35 लाख 61 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 92 फीसदी हैं, यानी कि कुल 85 लाख संक्रमितों में से 79 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 5 लाख 11 हजार एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में 4 लाख 37 हजार एक्टिव केस हो गए और रिकवर हुए लोगों की संख्या करीब 50 लाख 64 हजार है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved