• img-fluid

    मप्र में कोरोना के 07 नये मामले, 11 स्वस्थ हुए, 10 दिन बाद एक मौत

  • October 11, 2021

    भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 07 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 621 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 10 दिन के बाद कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) से एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 60,512 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 07 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,621 हो गई। नये मरीजों में भोपाल, इंदौर और सागर के दो-दो तथा अलीराजपुर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। यहां 10 दिन बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,523 हो गई है। मृतक खंडवा जिले का रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग है।



    प्रदेश में अब तक कुल 1,91,30,789 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,621 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,995 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 11 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 103 है।
    इधर, प्रदेश में 10 अक्टूबर को 19 हजार, 562 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 6 करोड़ 52 लाख 43 हजार 703 डोज लगाई जा चुकी है।

    Share:

    लखीमपुर को लेकर महाराष्ट्र बंद, कांग्रेस का मौन व्रत

    Mon Oct 11 , 2021
    नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी ( Lakhimpur Kheri) हिंसा मामले में किसानों (Farmers) को न्याय दिलाने और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ( Union Minister Ajay Mishra) की बर्खास्तगी को लेकर महाराष्ट्र अघाड़ी सेना ( Maharashtra Aghadi Sena) द्वारा बंद के ऐलान का असर राज्य के सभी प्रमुख शहरों में नजर आया। उधर कांग्रेस (Congress) का आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved