• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 06 नये मामले, 26 दिन से कोई मौत नहीं

  • April 16, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 06 नये मामले (06 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 04 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 230 हो गई है। राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार 26वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी यहां 02 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,561 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 06 पॉजिटिव और 7,555 निगेटिव पाए गए, जबकि 18 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.07 रहा। नये मामलों में इंदौर, नरसिंहपुर, राजगढ़, सागर, रीवा और सिंगरौली के 1-1 मरीज शामिल हैं, जबकि राज्य के 46 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 26 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 89 लाख 79 हजार 263 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,230 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,452 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 04 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 42 से बढ़कर 44 हो गई है। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 35 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 15 अप्रैल को शाम छह बजे तक 2,961 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 69 लाख, 02 हजार 607 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मनसे में राज ठाकरे से नाराज 35 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

    Sat Apr 16 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) (Maharashtra Navnirman Sena (MNS)) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thakrey) की ओर से मस्जिदों से लाउडस्पीकर (loudspeakers from mosques) निकालने की चेतावनी देने के बाद उनकी पार्टी के 35 पदाधिकारियों (35 office bearers of the party) ने मनसे की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved