• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 05 नये मामले, 29 दिन से कोई मौत नहीं

  • April 19, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 05 नये मामले (05 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 02 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 250 हो गई है। राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार 29वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी यहां 02 नये संक्रमित मिले थे।

    [trlpost]

    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,570 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 05 पॉजिटिव और 6,565 निगेटिव पाए गए, जबकि 56 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.07 रहा। नये मामलों में भोपाल में 2 तथा बालाघाट, रायसेन और सिवनी में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 48 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 29 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 89 लाख 97 हजार 087 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,250 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,472 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 02 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 41 से बढ़कर 44 हो गई है। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 36 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 18 अप्रैल को शाम छह बजे तक 35 हजार 632 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 69 लाख, 78 हजार 539 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः स्वच्छता में उच्चतम रेटिंग के प्रयास करें नगरीय निकाय : सीएम शिवराज

    Tue Apr 19 , 2022
    – मुख्यमंत्री ने वित्त आयोग की 931.50 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से की अंतरित भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण (Urban Body Sanitation Survey) में उच्चतम स्टार रेटिंग प्राप्त करने के प्रयास करें। नगरीय क्षेत्रों में अधो-संरचना विकास के कार्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved