• img-fluid

    CM गहलोत के शहर में 007 गैंग का आतंक, पुलिस पर बरसाई गोलियां

  • March 13, 2021

    जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में शहर में अब फायरिंग की घटना आम होने लगी है। दो दिन पहले दिनदहाड़े दो हिस्ट्रीशीटर के बीच फायरिंग की जांच अभी शुरू ही नही हुई थी कि कल रात पुलिस और 007 गैंग के बीच फायरिंग की घटना सामने आ गई है। बाइक पर हथियार बेच रहे 007 गैंग के गुर्गे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायर किए तो 007 का गुर्गे के पांव में गोली लग गई।

    जोधपुर शहर में लगातार दूसरे दिन भी फायरिंग की घटना से शहर में दहशत का माहौल है। डांगियावास थाने के सालवा कल्ला गांव में 007 गैंग के अशोक विश्नोई ने पुलिस पर पिस्टल से दो फायर किए। एक गोली डांगियावास थानाधिकारी को लगी, लेकिन उनके बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने से थानाधिकारी बच गए। दूसरी गोली डांगियावास पुलिस की गाड़ी को लगी। इस बीच थानाधिकारी ने भी जवाबी फायरिंग की तो अशोक विश्नोई के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उससे 7 पिस्टल व 6 बुलेट जब्त किया है। साथ ही अशोक विश्नोई को एमडीएम में भर्ती करवाया गया है।

    डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि करवड़ थाना पुलिस को हथियार तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने बाबू सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2 पिस्टल जब्त हुई। पूछताछ में उसने 007 गैंग के अशोक विश्नोई से उसने यह पिस्टल खरीदी थी और वह डांगियावास की तरफ निकला है। बाबू सिंह की सूचना पर डांगियावास पुलिस एक्शन में आई। और नाकाबंदी कर अशोक विश्नोई को पकड़ लिया। अशोक विश्नोई वैसे 007 गैंग का गुर्गा है। लेकिन वो अशोक मांजू गैंग में भी काम कर चुका है। अशोक अपनी बाइक पर हथियारों का जखीरा लेकर सप्लाई करता है। कल भी पुलिस ने अशोक विश्नोई से 7 पिस्टल व 6 बुलेट जब्त की है।

    Share:

    पहला टी20 हारने पर बोले Virat Kohli ने पिच को लेकर दिया ये बड़ा बयान

    Sat Mar 13 , 2021
    अहमदाबाद। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज (India vs England T20 Series) के पहले मैच में मिली हार से नाखुश नजर आए। कोहली ने मैच के बाद कहा कि हमें ये पता ही नहीं था कि इस तरह की पिच पर कैसे खेलना है। मुझे लगता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved