नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने की प्लान है लेकिन अपने पसंदीदा डिवाइस पर फेस्टिव सीजन डिस्काउंट से चूक गए हैं? तो अब टेंशन मत लीजिए, क्योंकि कम बजट में अच्छा फोन खरीदने का फिर से मौका मिल रहा है। दरअसल, फ्लिपकार्ट 5 फरवरी से 8 फरवरी तक चलने वाली अपनी एनुअल ‘इंफिनिक्स डेज’ सेल में लेटेस्ट इंफिनिक्स स्मार्टफोन पर स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। हमने आपकी सुविधा के लिए लिस्ट तैयार की है, जिसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरे वाला मोस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन हॉट 11s से लेकर FHD+ AMOLED डिस्प्ले वाला किफायती फोन Note 11 शामिल है।
लिस्ट में देखें किस मॉडल पर कितनी छूट
1. Infinix Hot 11s (4/64) की वास्तविक कीमत 10,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इसे 1000 रुपये की छूट के बाद 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 9,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र 549 रुपये रह जाएगी।
2. Infinix Hot 11s (4/128) के वास्तविक कीमत 11,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इसे 1000 रुपये की छूट के बाद 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 10,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र 549 रुपये रह जाएगी।
3. Infinix Note 11 (4/64) की वास्तविक कीमत 12,499 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इसे 500 की छूट के बाद 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 11,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र 799 रुपये रह जाएगी।
4. Infinix Note 11 (6/128) की वास्तविक कीमत 14,499 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इसे 500 की छूट के बाद 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 13,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र 599 रुपये रह जाएगी।
दोनों फोन में क्या है खास, जानिए सबकुछ
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved