भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के मुकाबले का फाइनल रिजल्ट 20 अगस्त को आ रहा है। इसी दिन दिल्ली में स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम होगा और स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को अवार्ड से नवाजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता महोत्सव के दौरान सर्वेक्षण का रिजल्ट घोषित करेंगे। रिजल्ट को लेकर नगर निगम के अधिकारियों में उत्साह है। निगम को उम्मीद है कि इस बार भोपाल पूर्व की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन करेगा। अवॉर्ड के लिए राजधानी भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के नौ निकायों को बुलावा आया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार भी इंदौर का नाम पहले नंबर पर है, जबकि राजधानी भोपाल को दूसरे नंबर पर रखा गया है। इंदौर जिले के लिए खास बात यह है कि देश के केंटोनमेंट बोर्ड एरिया में से अकेला इंदौर का महू कैंट एरिया ही इस लिस्ट में शामिल हुआ है। इसके साथ ही जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, भोपाल, शाहगंज, कांटाफोड़ को भी ऑनलाइन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
स्वच्छ सर्वे 2017 और 2018 में भोपाल देश में दूसरे नंबर पर था और 2019 में डाक्यूमेंटेशन में गफलत के कारण भोपाल 19 वें नंबर पर आ गया था। इस बार अवार्ड के लिए वर्चुअल रूप से बुलाए जाने पर नगर निगम के अधिकारियों को बेहतर रिजल्ट की उम्मीद बंध गई है। अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने जिस तरीके से सुबह-सुबह उठकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की, पब्लिक, बॉयोटायलेट, ओडीएफ प्लस-प्लस, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया गया उससे इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में शहर बेहतर प्रदर्शन करेगा।
6 हजार अंकों के लिए हुआ था सर्वे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved