• img-fluid

    स्पेस एक्स के अंतरिक्ष यात्री 63 दिनों बाद सकुशल लौटे

  • August 04, 2020

    लॉस एंजेल्स,  । अमेरिकी अंतरिक्ष यान स्पेस एक्स के दोनों यात्री डग्लस हर्ली और राबर्ट बेंकेन ने रविवार दोपहर बाद (दो बजकर 48 मिनट ईस्ट समय) ड्रेगन कैप्सूल ‘एंडेवर’ यान से फ़्लोरिडा की मैक्सिको खाड़ी में सफल लैंडिंग की। इस यान के सफल परीक्षण के बाद नासा और स्पेस एक्स ने अगले महीने से अंतरिक्ष में छह शटलयान भेजने की तैयारी की है।इस बार अंतरिक्ष यात्री बेंकेन की पत्नी मेगन मकार्थर, जो ख़ुद भी अंतरिक्ष यात्री है, अपने साथ एक यात्री ले जा सकती हैं। इसके लिए यात्री को एक सीट की क़ीमत पाँच करोड़ 50 लाख डालर चुकानी पड़ सकती हैं। यूं तो 1975 से ‘अपोलो’ चंद्र मिशन पर अंतरिक्ष यात्री जाते आते रहे हैं लेकिन समुद्र में उतारने की यह पहली घटना है।

    नासा और स्पेस एक्स को शटल के रूप में इस्तेमाल करने वाली ‘टेक्सेला’ आटो कंपनी के सीईओ एलन मुस्क उत्साहित हैं। स्पेस एक्स और कैप्सूल यान के निर्माण और संचालन में एलन मुस्क का हाथ रहा है। जबकि नासा ने पहली बार अपने दो अनुभवी अंतरिक्ष यात्री डग्लस हर्ली और राबर्ट बेंकेन के ‘एंडेवर’ यान को फ़्लोरिडा मेक्सिको खाड़ी में ‘पंसकोला’ में उतार कर एक एतिहासिक कार्य किया है। ये दोनों अंतरिक्ष यात्री गत 30 मई को स्पेस एक्स यान के साथ ड्रेगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए थे, जो ठीक 63 दिन के बाद सकुशल लौट आए हैं। इस पर नासा और स्पेस एक्स की ओर से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सकुशल लौटने पर बधाई दी गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर इस एतिहासिक सफलता पर बधाई दी है।

    इन दोनों यात्रियों को समुद्र तल पर उतरने और अपने ड्रेगननुमा कैप्सूल से बाहर आने में क़रीब एक घंटे का समय लगा। उन्होंने भी नासा और स्पेस एक्स अधिकारियों के प्रति आभार जताया। इस बार की यह अंतरिक्ष यात्रा भले ही बतौर परीक्षण की थी लेकिन अगली यात्राएं सैर सपाटे, कारपोरेट रिसर्च और स्टेटलाइट इंजीनों के मरम्मत को लेकर हो सकती हैं। नासा ने बाद में मीडिया ब्रीफ़िंग में कहा, अगली यात्राओं में उनकी स्थिति एक ‘कस्टमर’ की होगी। नासा ने एपेस एक्स और बोईंग कंपनियों को अपार धन राशि देकर ये यान तैयार करवाए थे ताकि ये उनके दो अंतरिक्ष यात्रियों को अन्तरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जा सकें। स्पेस एक्स की प्रेज़िडेंट ग्विन शोतवेल्ल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”यह मिशन सीधा सपाट और अभूतपूर्व रहा। इसने भविष्य के रास्ते खोल दिए हैं। वह अब इस तरह की और अंतरिक्ष यात्राएं कर सकेंगे। चाँद के साथ-साथ मंगल पर जाना-आना और आसान होगा। ”

    Share:

    इस रेसिपी से ब्रेकफास्‍ट में बनाएं सूजी उत्‍तपम

    Tue Aug 4 , 2020
    सुबह हमारे पास इतना समय नहीं होता कि हेल्दी नाश्ता तैयार कर सकें। ऐसे में आप घर पर ब्रेकफास्‍ट में सूजी उत्‍तपम बना सकते है। आज  हम आपको बता रहे हैं, झटपट बनने वाला सूजी से बना हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी। सामग्री -एक कप सूजी -एक कप दही -एक टमाटर बारीक कटा हुआ -एक प्याज बारीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved