नई दिल्ली। साउथ में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो अपनी लव लाइफ या अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ की शादियां सुर्खियों में रहती हैं, तो कभी होने वाले कपल सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन 42 साल की एक नाम एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी की और लोगों को इसकी हवा भी नहीं लगना दी. शादी के करीब 1 महीने के बाद उन्होंने फैंस के सामने न सिर्फ ये खुलासा किया बल्कि अपने पति की झलक भी फैंस को दिखाई. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का भी धन्यवाद किया.
मलयालम एक्टर लीना ने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. लीना ने घोषणा की कि उन्होंने अपने हमसफर को चुन लिया है. 42 साल ही इस एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी क्यों की और किसको जीवनसाथी बनाया इसका भी उन्होंने फैंस के साथ खुलासा किया और कहा कि वह ‘इस पल का इंतजार कर रही थीं.’
मलयालम एक्ट्रेस लीना ने एक वीडियो साझा किया, इसके साथ उन्होंने बताया कि प्रशांत बालकृष्णन नायर से शादी कर ली है. प्रशांत बालकृष्णन नायर ISRO के ह्यूमन स्पेसफ्लाइट मिशन, जिसका नाम ‘गगनयान’ है, उसके लिए चुना गया है. उन्होंने अपनी शादी की बात को चुपाए रखा.
जब प्रधानमंत्री द्वारा गगनयान मिशन के लिए 4 नामों का ऐलान किया तो एक्ट्रेस ने भी इस खुशी को दोगुना करते हुए शादी की बात का खुलासा कर दिया. एक्ट्रेस स्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने 17 जनवरी, 2024 को शादी कर ली थी. उनके पति कोई और नहीं, बल्कि ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्ण नायर हैं, जो भारतीय वायु सेना में एक टेस्ट पायलट हैं.
एक्ट्रेस लीना ने अपने पति प्रशांत बालकृष्ण नायर के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘आज 27 फरवरी 2024 को हमारे प्रधान मंत्री मोदी जी ने इंडियन एयर फोर्स के फायटर पायलट ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को पहले इंडियन एस्ट्रोनॉट विंग से सम्मानित किया. यह हमारे देश, हमारे राज्य केरल और मेरे लिए भी गर्व की बात है.’
साउथ हसीना ने आगे बताया कि उन्होंने 17 जनवरी को शादी कर ली, लेकिन इस बात को कॉन्फिडेंशियल रखने के लिए उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया था. उन्होंने कहा कि वह इस पल का इंतजार कर रही थीं कि जब ऐसा हो, तब वह सभी से इस जानकारी को साझा करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved