img-fluid

सड़क हादसे में मजदूर की मौत, बीमार बेटी को देखने आया था

November 15, 2024

नागदा। सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक गुजरात में मजदूरी करता था और पिछले दिनों अपनी बेटी को देखने आया था। बाईक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था तभी हादसा हो गया। घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।


गाँव भडला निवासी राजाराम पिता स्वरुप बोड़ाना (40) गुजरात में रहकर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बेटी की तबीयत खराब होने पर राजाराम दो दिन पहले ही अपने गाँव आया था। बुधवार रात राजाराम अपने दोस्त प्रभु के साथ बाइक से बोरखेड़ा से भडला के लिए निकला था। बोरखेड़ा फंटे पर राजाराम की बाइक असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। रातभर राजाराम घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। गुरुवार को परिजन बोरखेड़ा फंटे के समीप पहुँचे जहाँ खाई में राजाराम और प्रभु पड़े मिले। मौके पर पहुँची डायल 100 ने निजी वाहन की मदद से राजाराम और प्रभु को सरकारी अस्पताल पहुँचाया। जहां राजाराम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं प्रभु का प्राथमिक इलाज करके डिस्चार्ज कर दिया गया।

Share:

'पेट भरा है इसलिए औरंगजेब बाप नजर आता है', अब ओवैसी की किस तस्वीर पर भड़क गई बीजेपी

Fri Nov 15 , 2024
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव के बीच AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें वे औरंगजेब (Aurangzeb) की मजार पर चादर चढ़ाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को लेकर बीजेपी (BJP) ने ओवैसी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह (RP Singh) ने कहा कि पेट भरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved