भीलवाड़ा, 04 अगस्त । भीलवाड़ा जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र की लाखोला ग्राम पंचायत के बघेरा गांव में मंगलवार सुबह अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला। जहां एक शिकारी ने खुद शिकार होकर मौत को गले लगा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बघेरा गांव में खेतों में विचरण कर रहे मोर का शिकार करने के लिए पैंथर ने पीछा किया। मोर उड़कर बिजली के ट्रांसफार्मर पर बैठ गया। इसी दौरान पैंथर ने उस पर छलांग लगाई तो करंट से झुलस कर वही चिपक गया। बाद में दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए।
वन विभाग के रेंजर भगवत सिंह चूंडावत पूरी टीम को लेकर मोके पर पहुँचे और दोनों के शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम कराया। वन विभाग के अधिकारियों ने भी करंट से मौत होने की पुष्टि की है। मालूम हो कि गंगापुर उपखंड क्षेत्र के भरक ग्राम पंचायत इलाके में पूर्व में भी पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों का मूवमेंट देखा जाता रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved