साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, उनकी पत्नी तथा बेटा कोरोना संक्रमित होने पर बाद अब उनकी मां, बड़े भाई, भाभी व भतीजा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सीएमओ एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
विधायक की मां और बड़े भाई को भी कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि भाभी और भतीजे की स्थिति पर जिले का स्वास्थ्य विभाग निगाह रखे हुए हैं। ये सभी एक साथ रहते है। बड़े भाई कई माह से बीमार चल रहे थे। इससे पहले बडे भाई को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। एक माह पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाकर घर लाए थे।
विधायक सुनील शर्मा एवं उनकी पत्नी तथा बेटे को कोरोना की पुष्टि के बाद परिवार के सभी सदस्यों के टेस्ट कराए गए थे। रविवार को टेस्ट रिपोर्ट में परिवार के दूसरे सदस्यों में भी कोरोना की पुष्टि की सूचना साहिबाबाद विधायक को दी गई। इसके बाद उनकी मां तथा बड़े भाई को अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां बता दें कि साहिबाबाद विधायक का अभी भी कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved