वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्यात के लिए कपड़ा व्यापार के क्षेत्र में बड़ी पहल हुई है। शीघ्र ही काशी में बनने वाले कपड़े का कच्चा माल बहुराष्ट्रीय कंपनियां खरीदेंगी। यहां बनने वाले कपड़ा के कच्चे माल से बहुराष्ट्रीय कंपनियां पैंट,.शर्ट, पैजामा, कुर्ता, टाई एवं अन्य आकर्षक डिजाइनिंग परिधान बनायेगी।
वाराणसी परिक्षेत्र के ’कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से कंपनी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। कमिश्नर ने वाराणसी में बनने वाले फैब्रिक्स कपड़ा कच्चे माल के गुणवत्ता, डिजाइन एवं उसके रेट आदि के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशन भी दिया। माना जा रहा है कि जल्द ही वाराणसी में बनने वाला कपड़ा कच्चा माल के रूप में यहां से निर्यात किया जाएगा।
बहुराष्ट्रीय कंपनी यूनिकोल ने वाराणसी में बनने वाले कपड़े को कच्चा माल के रूप में लिये जाने की पहल की है। कंपनी के अधिकारी शीघ्र ही वाराणसी का दौरा कर इसकी गुणवत्ता एवं डिजाइन को परखेंगे। बताते चले वाराणसी का लंगड़ा एवं दशहरी आम, हरी सब्जियां, गाजीपुर की हरी मटर एवं हरी मिर्च, चंदौली का सांबा एवं काला चावल निर्यात होकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना धाक जमा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved