मॉस्को । रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) ने कहा कि रूसी सेना (Russian Army) ने मारियुपोल में (In Mariupol) अजोवस्टल स्टील प्लांट (Ajovastal Steel Plant) को पूरी तरह से मुक्त कर दिया है (Fully Frees) । मंत्रालय ने एक बयान में कहा, उद्यम की भूमिगत सुविधाएं, जिसमें आतंकवादी छिपे हुए थे अब वे रूसी सशस्त्र बलों के पूर्ण नियंत्रण में हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, “531 आतंकवादियों के अंतिम समूह ने आज आत्मसमर्पण कर दिया। 16 मई से कुल 2,439 आजोव नाजियों और यूक्रेनी सैनिकों ने अपने हथियार डाल दिए।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में बताया गया कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने ऑपरेशन के पूरा होने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सूचना दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved