नागदा। कुख्यात 60 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश सलमान की फरारी के दौरान मदद करने वाले भी पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं। इसी मामले में हवाला के माध्यम से सलमान तक दो करोड़ रुपये पहुँचाने वाले व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाल ही में आरोपी सलमान खान पिता शेर खान निवासी राजीव कॉलोनी नागदा ने रिमांड के दौरान पुलिस को फरारी के दौरान जावरा, मंदसौर, देवलजी राजस्थान के लोगों द्वारा आर्थिक मदद करना बताया था और फरारी में ही दुबई में प्रापर्टी खरीदने की जानकारी दी थी। इन्ही गैरकानूनी मददगारों में से एक को नागदा पुलिस ने भद्रकाली मंदिर चौराहा पर घेराबंदी कर पकड़ा।
पकड़ा गया व्यापारी प्रमोद ककनानी पिता शीतल प्रसाद ककनानी उम्र 55 साल निवासी जैन कॉलोनी दशरथ नगर मंदसौर है। रविवार को एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने मामले का खुलासा सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, मंडी प्रभारी अमृतलाल गवारी और बिरलाग्राम प्रभारी जितेंद्र पटीदार की उपस्थिति में किया। पुलिस के अनुसार प्रमोद ककनानी के पास एक काले रंग का बैग मिला जिसमें सलमान लाला से संबंधित दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) की प्रापर्टी ्रश्वष्ठ 2308778 (भारतीय रुपया -5,44,87,160/-) तथा सलमान के पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज एवं एक 10 रुपये का आधा टुकड़ा मिला। इससे पता चला कि सलमान ने दुबई में साढ़े पाँच करोड़ कीमत की प्रॉपर्टी हवाला के रुपयों से लेने की बात सामने आई है। आरोपी से प्राथमिक पूछताछ पर सलमान को उसके दोस्त शाहरुख खान निवासी देवलजी राजस्थान के द्वारा दिए गये करीब 2 करोड़ रुपये दुबई में हवाला के माध्यम से पहुँचाना स्वीकार किया। आरोपी से जप्त मोबाईल में वाट्सअप में पीआरएमडीजी ग्रुप में 10 रुपये का आधा नोट व 01 पूरा नोट तथा ग्रुप मेम्बर्स के बीच हवाला रुपयों को लेकर चैटिंग मिली है। गिरफ्तार आरोपी से वाट्सअप चैटिंग के संबंध में पूछताछ एवं सलमान लाला से संबंधित अन्य पूछताछ की जा रही है। आज पुलिस न्यायालय में आरोपी व्यापारी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड माँगेगी। कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक अमृत गवरी थाना प्रभारी नागदा, उनि जितेन्द्र पाटीदार (थाना प्रभारी बिरलाग्राम) उनि विरेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आर. सुनिल बैस, प्रधान आर. यशपाल सिंह, आर. सुरेश दांगी, आर. जितेन्द्र राठौर तथा क्राईम ब्रांच उज्जैन निरीक्षक रघुवीर सिंह शक्तावत व उनकी टीम ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved