चंदौली, 31 जुलाई (हि.स.)। पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर(मुगलसरय) जीआरपी ने लगभग 90 लाख के भारतीय और विदेशी करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पीडीडीयू जंक्शन पर हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचा था।
शुक्रवार को मीडिया के सामने गिरफ्तार युवक को पेश किया गया। जीआरपी प्रभारी आर.के. सिंह ने बताया कि जीआरपी टीम स्टेशन पर नियमित अभियान में संदिग्ध यात्रियों और उनके सामान की चेंकिग कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 की ओर जाते एक व्यक्ति को देख उसे रोका गया। पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में भारतीय और विदेशी नोट देख जीआरपी टीम ने रूपयों से संबंधित कागजात दिखाने को कहा। कोई कागजात न दिखा पाने पर जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम देवरिया, भटनी निवासी प्रियरंजन श्रीवास्तव बताया।
युवक ने बताया कि गोरखपुर से यहां स्टेशन पर हावड़ा-राजधानी ट्रेन पकड़ने आया था। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बरामद रुपयों की गिनती करने पर कुल 90 लाख रुपये निकले। बरामद रूपयों में 48 लाख 50 हजार रुपये भारतीय और 41 लाख रुपये विदेशी मुद्रा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved