रतलाम। महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे आलोक कंसल (General Manager Western Railway Alok Kansal) ने रतलाम मंडल के दो दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को रतलाम स्टेशन (Ratlam Station) , मंडल चिकित्सालय, डीजल लोको शेड रतलाम में कई सुविधाओं का उद्घाटन एवं रतलाम पालिया खंड का विंडो ट्रेंलिंग निरीक्षण किया ।
रतलाम मंडल को नई-नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही साथ संरक्षा, सुरक्षा एवं अन्य विकासोन्मुख कार्यों की समीक्षा करने के लिए समय-समय पर महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल का दौरा किया जाता रहा है। रतलाम आगमन के उपरांत श्री कंसल द्वारा रतलाम स्टेशन पर नवनिर्मित स्व-चालित निरीक्षण यान का उद्घाटन कर निरीक्षण कार की जानकारी ली। श्री कंसल द्वारा मंडल चिकित्सालय रतलाम में नवनिर्मित 500 लीटर प्रतिमिनट उत्पादन क्षमता ऑक्सिजन प्लांट, मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन कर पूर्व में लगे ऑक्सिजन प्लांट, मेल वार्ड, आईसीयू, स्टोर, फिजियोथेरेपी रूम, ओपीडी(बाह्य रोगी विभाग) का गहन निरीक्षण किया गया।
पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल द्वारा निरीक्षण के दौरान डीजल शेड रतलाम में डीजल ट्रैक्शन ट्रेनिंग सेन्टर में “विद्युत लोको मोडल रुम” एवं ” रिवर्सर टेस्ट बेंच” एवं ” विद्युत लोको गैलरी ” एवं क्वालिटी एसोरेन्स सेल ” का उदघाटन किया गया। डीजल शेड रतलाम मे कर्टेन वाटर फाउंटेन जो कि शेड स्टाफ द्वारा बनाया गया है उसको महाप्रबंधक-पश्चिम रेलवे द्वारा देखा गया एवं इसकी प्रशंसा की गई।
श्री कंसल द्वारा विद्युत लोको 23383-WAG5H को हरी झंडी दिखाकर यातायात उपयोग के लिए डीजल शेड रतलाम से रवाना किया गया साथ ही साथ डीजल शेड रतलाम मे डीजल ट्रेक्शन ट्रैनिंग सेन्टर, ट्रैक्शन मोटर, ट्रैक्श्न जेनरेटर, स्विचगियर, वीसीबी सेक्शन, पेन्टो ,आगजिलरी, कॉम्परेसर आदि सेक्शन का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल)रतलाम द्वारा विद्युत लोको के मोडिफिकेशन के द्वारा राजस्व में किस प्रकार बढ़ोतरी की जा सकती है इस विषय पर पॉवर पांईट प्रेजेंन्टेशन प्रस्तुत किया गया। महाप्रबंधक श्री कंसल द्वारा मंडल कार्यालय रतलाम के समिति कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी शाखाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में मंडल की उपलब्धियों, कोरोना काल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों, यात्री सुविधा से संबंधित किए गए कार्यों, विभिन्न प्रोजेक्टों की वास्तविक स्थिति एवं कार्य पूर्णता की आंकलित तारिख, अधोसंरचनात्मक विकास से संबंधित कार्यों को पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री कंसल ने रतलाम मंडल के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि मंडल द्वारा कई कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया गया है। मीडिया से चर्चा करते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि किसी भी मंडल में निरीक्षण के दो उद्देश्य होते हैं- जिसमें प्रथम संरक्षा एवं सुरक्षा के मापदंड के अनुसार कार्य हो रहा है या नहीं क्योंकि संरक्षा एवं सुरक्षा सर्वोपरी है और दूसरा यात्री सुविधा अर्थात जो यात्री सुविधा मंडल को उपलब्ध कराई गई है वह चाक चौबंद है या नहीं। आज मेरे द्वारा परख स्वचालित निरीक्षण यान का उद्घाटन किया गया है इससे रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों को निरीक्षण में सुविधा होगी तथा निरीक्षण के लिए ट्रेन से या सड़क मार्ग से जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। चूँकि रतलाम मंडल का नागदा गोधरा खंड को 130 किमीप्रति घंटा की स्वीकृति प्राप्त है तो इस खंड को और अधिक निरीक्षण की आवश्यकता पड़ेगी। भारतीय रेल ने दिल्ली से मुम्बई एवं दिल्ली से हावड़ा इन दो कोरिडोर को 160 किमी/घंटे की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें पश्चिम रेलवे के मुम्बई से नागदा एवं वडोदरा से अहमदाबाद खंड पर विभिन्न विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा है। भारतीय रेल द्वारा इस कार्य को पूरा करने के लिए मार्च, 2024 का लक्ष्य दिया गया है और उसी अनुरूप पश्चिम रेलवे द्वारा कार्य किया जा रहा है। श्री कंसल ने बताया कि कोरोना से मृत कर्मचारियों के संबंधित परिजनों को 95 प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति को पूर्ण किया जा चुका है तथा इससे संबंधित अन्य सेटलमेंट कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में ऑक्सिजन की आपूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए पश्चिम रेलवे के सभी 07 अस्पतालों में ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट लगाए जा रहे हैं । रतलाम मंडल चिकित्सालय में भी दो प्लांट लगाए गए हैं जिसमें एक का शुभारंभ पूर्व में हो चुका है और दूसरे प्लांट का शुभारंभ आज होने जा रहा है। महाप्रबंधक श्री कंसल द्वारा रतलाम-पालिया खंड में विंडो ट्रेंलिंग निरीक्षण कर संरक्षा से संबंधित मापदंडों का जायजा लिया गया।