Xiaomi कंपनी कथित तौर पर अपने टीवी रेंज की कीमत में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है… यह जानकारी हमने आपको कुछ महीनों पहले दी थी। जिसके परिणामस्वरूप पहले दिसबंर महीने में और अब एक बार फिर शाओमी मी टीवी की कीमतों में इज़ाफा कर दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि कंपनी ने एक नहीं… दो नहीं… बल्कि कथित रूप से एक साथ 7 टीवी मॉडल्स की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है।
सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट और ऑनलाइन कीमतें कुछ इस ओर ही इशारा कर रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, Mi TV टीवी के 7 मॉडल्स की कीमते 3,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। नई कीमतें Xiaomi India की वेबसाइट पर लिस्ट कर दी गई है, इसके अलावा यह ऑफलाइन माध्यमों पर भी लागू होंगी।
Mi टीवी के जो 7 मॉडल्स महंगे हुए हैं, उनके नाम हैं Mi TV 4A, Mi TV 4A Pro, Mi TV 4X और Mi TV Horizon Edition। टीवी मॉडल्स की कीमत में हुई इस बढ़ोतरी की जानकारी सबसे पहले 91mobiles द्वारा दी गई थी। नई कीमतों की बात करें, तो Mi TV 4A Pro के 32 इंच के वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये से बढ़कर अब 14,999 रुपये कर दी गई है। Mi TV 4A Horizon Edition के 32 इंच साइज़ की कीमत पहले 14,499 रुपये था, लेकिन अब इसमें 1,500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसके साथ इस स्मार्ट टीवी की नई कीमत 15,999 रुपये हो गई है।
43 इंच के Mi TV 4A को पहले 22,499 रुपये में बेचा जाता था, लेकिन अब इसकी कीमत 24,999 रुपये कर दी गई है। 43 इंच Mi TV Horizon Edition की बात करें, तो यह पहले 23,499 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसकी कीमत 25,999 रुपये हो गई है। यानी कि इस टीवी में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
Mi TV 4X के 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के मॉडल में 3,000 रुपये का इज़ाफा किया गया है। टीवी के 43 इंच वेरिएंट की बात करें, तो अब इसे आप 28,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जबकि इसका 50 इंच और 55 इंच वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको क्रमश: 34,999 और 39,999 रुपये खर्च करने होंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल भी खबर सामने आई थी कि शाओमी कंपनी अपने टीवी रेंज की कीमत में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। इस बढ़ोतरी का कारण LCD डिस्प्ले पैनल की कीमत में हुई वृद्धि हो सकती है, जो कि टीवी मैन्यफैक्चरिंग कॉस्ट को काफी प्रभावित करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved