डेस्क: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. धोखाधड़ी मामले (Fraud Case) में अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से रेमो डिसूजा को झटका लगा है. कोरियोग्राफर धोखाधड़ी के मामले को निरस्त करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन कोर्ट ने केस (Case) पर रोक लगाने की मांग को मानने से इनकार कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की याचिका पर नोटिस भी जारी किया है. दरअसल रेमो डिसूजा ने धोखाधड़ी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मानने से इनकार कर दिया है. साथ ही एक हफ्ते में उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved