• img-fluid

    देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आज भी स्थिर, लगातार 28वें दिन नहीं हुआ बदलाव

  • August 14, 2021

     

    नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के दाम आज यानी शनिवार को भी स्थिर हैं. 18 जुलाई से देश में ईंधन के भाव में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. आज लगातार 28वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में, पेट्रोल (petrol) की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल (diesel) 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

    तेल और उत्पाद की कीमतों में कमी के कारण उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में कटौती के माध्यम से राहत मिलनी चाहिए थी, बल्कि ओएमसी ने फैसला किया है कि अब इंतजार करना और व्यवधान को देखना सबसे अच्छा है, क्योंकि कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत अभी भी झूल रही है. हालांकि, ईंधन की कीमत को देखें तो ये चालू वित्त वर्ष में ईंधन की कीमतों में 41 दिनों की बढ़ोतरी के बाद कीमतों में लंबा ठहराव आया है.


    देश के प्रमुख शहरों में आज का पेट्रोल-डीजल का रेट

    शहरपेट्रोल   डीजल
    दिल्ली101.84 89.87
    मुंबई107.83 97.45
    चेन्नई101.4994.39
    कोलकाता102.0893.02
    बेंगलुरु105.2595.26
    भोपाल110.2098.67
    चंडीगढ़97.9389.50
    रांची96.6894.84
    लखनऊ98.9290.26
    पटना104.2595.57

    मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है. सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं. चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता (Kolkata) में 101.08 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में डीजल 94.39 रुपये और कोलकाता में 93.02 रुपये प्रति लीटर है.

    प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
    बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

    Share:

    यूरोपीय संघ की तालिबान को चेतावनी, हिंसा से सत्ता हासिल की, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कर देंगे अलग

    Sat Aug 14 , 2021
    लंदन। यूरोपीय संघ (European Union) ने चेतावनी दी है कि यदि तालिबान (Taliban) ने हिंसा (Voilance) से सत्ता हासिल की तो उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय (International community) से अलग-थलग कर दिया जाएगा. तालिबान (Taliban) ने हेरात और कंधार भी जीत लिए हैं और वह काबुल से 130 किलोमीटर दूर है.गुरुवार को यूरोपीय संघ (European Union) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved