img-fluid

तीन महीने में 25 ग्रिड तैयार करने की जद्दोजहद, इंदौर में गंगाडैम, गारी पिपलिया में दो नए होंगे तैयार

January 03, 2025

  • केंद्र से रियायत चाहिए तो समयसीमा में काम करना होगा बिजली कंपनी को

इन्दौर। केंद्र सरकार एवं केंद्रीय ऊर्जा विभाग के द्वारा बिजली कंपनियों को रिवेंपड डिस्टीब्यूशन सेंटर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत करोड़ों रुपए की रियायत जाती है। यह काम समयसीमा में करना होता है इंदौर बिजली कंपनी 80 ग्रिड इस योजना के बना रही है, जिसमें से 55 ग्रिड बन चुके हैं। 25 ग्रिड का काम मार्च तक पूरा करना है। काम में देरी होती है तो दिल्ली से रियायत नहीं मिलेगी
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नए ग्रिडों को समय पर तैयार कने के निर्देश दिए हैं बिजली कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 तक तीन माह में पच्चीस नए ग्रिडों को पूर्णत: तैयार कर चार्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इन ग्रिडों में इंदौर जिले के गंगाडैम और गारी पिपलिया का 33/11 केवी का ग्रिड शामिल हैं।

इसके अलावा देवास जिले के शेरगुना और देवला बछाल गांवों में भी नए ग्रिड अगले तीन माह में तैयार हो जाएंगे और उपभोक्ताओं को फायदा मिलने लगेगा। इसी तरह अन्य जिलों में भी आरडीएसएस के अंतर्गत नए 5 एमवीए क्षमता के नए ग्रिड तैयार हो जाएंगे। इन 25 ग्रिडों के समय पर तैयार कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्य अभियंता एसएल करवाडिय़ा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा रोजाना समीक्षा भी कर रहे हैं, ताकि वित्तीय वर्ष के समापन यानी मार्च अंत तक इन ग्रिडों का शत-प्रतिशत कार्य हो जाए। इन नए ग्रिडों को मिलाकर आरडीएसएस के तहत कंपनी क्षेत्र में कुल 80 नए ग्रिड होंगे।


इन स्थानों पर ग्रिड से हो रही बिजली सप्लाई
आरडीएसएस के तहत दिसंबर अंत तक जो ग्रिड तैयार होकर बिजली आपूर्ति कर रहे हैं, उनमें इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के इमलीखेड़ा, बडिय़ाकीमा बिचौली क्षेत्र, महेश्वर रोड, गुलझेरा, राजोदा, सुपर स्पेशलिटी एमवाय के पास, देवास नाका, रसोमा विजय नगर के पास, जीत नगर बिलावली ग्रिड शामिल हैं। इसी तरह अन्य जिले/ विद्युत वृत्त के अधीन ग्राम राबडिय़ा, करोदिया, खूंटखेड़ा, भैसायगढ़ा, बेहलोला, परसोली, रजला, निंवोबडिय़ा खुर्द, खेड़ा पहाड, जीवन खेड़ी, मोहम्मद खेड़ा, राजाखेड़ी, गोदना, गेलाखेड़ा, कमलिया, नायन, बरखेड़ी, कनाडिय़ा, अभिनंदन नगर , पुलिस लाइन मालीखेड़ा, जवासिया, सोयत खुर्द, गुर्जर बर्डिया, अंबा शेरपुर, दशहरा मैदान खातेगांव, अमलानी, मालगांव, सिवल , कुम्हार खेड़ा, बड़ौदा अहिर, सेगवाल, छनेरा, आसिरगढ, सेखेड़ा, तुर्क गुराड़ा, आम्बा, कमोदवाड़ा, सिवई, गेरूबेड़ी, शिवना, जौलाना, कालापाट, सेमलिया, रजला, बावनगजा आदि के 33/11केवी के नए 5 एमवीए क्षमता के ग्रिड पूर्णत: तैयार होकर आमजनों के उपयोग के लिए बिजली प्रदान कर रहे हैं।

Share:

बंद चक्काजाम, अनशन शुरू, कचरे से सुलगी औद्योगिक नगरी पीथमपुर

Fri Jan 3 , 2025
पीथमपुर। भोपाल (Bhopal) से पीथमपुर (Pithampur ) पहुंचे जहरीले कचरे (toxic waste) के विरोध में आज पीथमपुर बंद (Close) के आह्वान के दौरान जगह-जगह चक्काजाम (blockade) और आमरण अनशन ( hunger strike) किया जा रहा है। पूरी पीथमपुर नगर पालिका, इंडोरामा, सागौर कुटी में विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों और राजनीतिक दलों के नेता और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved