वर्ष 2018-2019 के लिए यू-डायस रिपोर्ट के अनुसार, ठाणे जिले में 33 अनधिकृत माध्यमिक विद्यालय हैं। इस स्कूल के संचालकों को अपने संगठन द्वारा शुरू किए गए अनधिकृत माध्यमिक विद्यालयों / कक्षाओं को तुरंत बंद करना चाहिए और शिक्षा विभाग (मीडिया) जिला परिषद ठाणे को गारंटी पत्र प्रस्तुत करना चाहिए। शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शेषराव बाडे ने कहा है कि यदि अनधिकृत माध्यमिक स्कूल / कक्षा को तत्काल बंद नहीं किया जाता है, तो संबंधित संस्था के चालक के खिलाफ नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 18 (5) और 19 (1) के प्रावधानों के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
माता-पिता को अपने बच्चों को इस अनौपचारिक माध्यमिक विद्यालय में नहीं भेजना चाहिए। यदि माता-पिता अपने बच्चों को अनधिकृत माध्यमिक विद्यालयों में दाखिला देते हैं, तो वे पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। इसकी सूचना जिला परिषद प्रशासन ने दी है।
जो स्कूल ठाणे जिले में अनाधिकृत दर्शाए गए हैं ,उनकी सूची इस प्रकार से है ।
भिवंडी का एम एम क्रिएटिव हाई स्कूल, भिवंडी का मदरसा उसवाहा हाई स्कूल, कल्याण का आदर्श विद्यालय हिंदी ,कल्याण का ही , आदर्श विद्यालय मराठी ,प्रशिक स्पेशल स्कूल मीरा भाईंदर, सेंट पॉल्स इंग्लिश हाई स्कूल नवी मुंबई, श्री साईं ज्योति सेकेंडरी स्कूल नवी मुंबई, गुरुवर्य बालाराम इंग्लिश स्कूल नवी मुंबई ,अस मुमिनाह बेलापुर ,ज्ञान दीप सेवा मंडल नवी मुंबई ,टीएमसी हाई स्कूल 68और 17के अलावा ठाणे में ही ब्लासम स्कूल , एमएस क्रिएटिव स्कूल, रूफिका का इंग्लिश हाई स्कूल, और होली मारिया कान्वेंट स्कूल है।
इसी तरह अंबरनाथ में, एचबीएम इंग्लिश स्कूल, कुल गांव का केवी एमपी स्कूल, अंबरनाथ का केवी एलपी स्कूल, स्वामी समर्थ हाई स्कूल, अति विद्या मंदिर, डी एसएम इंग्लिश हाई स्कूल अंबरनाथ है ।
इसी तरह ठाणे का आत्मन अकैडमी स्कूल, टीएमसी स्कूल नंबर 128, और 18, अरुण ज्योति विद्यालय और गुरुकुल जूनियर कॉलेज ठाणे इनमें शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved