झुंझुनू जिले के लोहार्गल में प्रति वर्ष आयोजित होने वाली चौबीस कोसीय परिक्रमा व अमावस पर लक्खी मेले के साथ-साथ सती मंदिरों में होने वाली वार्षिक पूजा के मौके पर आयोजनों को 31 अगस्त 2020 तक स्थगित कर दिया है। जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि इस दरमियान अन्य धार्मिक स्थलों में होने वाले मेलों व आयोजनों को भी स्थगित किया गया है।
लोहार्गल क्षेत्र में चलने वाली चौबीस कोसीय परिक्रमा को लेकर नवलगढ़ एसडीएम ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कोरोना को देखते हुए 13 से 19 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस परिक्रमा के कार्यक्रम को स्थगित करने को कहा था। जिसके बाद कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए है। इसके साथ ही झुंझुनू के राणी सती मन्दिर सहित जिले के सभी सती मंदिरों की वार्षिक पूजा के तहत होने वाले आयोजनों को भी स्थगित किया गया है। आपको बता दें कि ये दोनों ही प्रमुख आयोजन अगस्त माह में प्रस्तावित थे। चौबीस कोसीय परिक्रमा में पूरे राजस्थान के अलावा निकटवर्ती हरियाणा और यूपी सहित अन्य प्रदेशों से तथा सती मंदिरों की वार्षिक पूजा में पूरे देश व विदेशों से भी लाखों की संख्या में प्रवासी आते है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved