सैन फ्रांसिस्को। इस बार अमेरिका(America) में गर्मी(Heat) के साथ लू (Heat Waves) ने खूब कहर बरपाया है। सैकड़ों लोगों की मौत(Deaths) लू के प्रकोप के कारण हुई है। वहीं कैलिफोर्निया के पश्चिमी हिस्से (western part of california) में गर्मी और लू का प्रकोप नए रिकॉर्ड बना रहा है। कैलिफोर्निया के डेथ वैली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 54 डिग्री सेल्सियस (temperature 54 degree celsius) दर्ज हुआ।
पृथ्वी पर अब तक सर्वाधिक तापमान 56.7 डिग्री सेल्सियस भी डेथ वैली के ही फर्नेस क्रीक रेंच में 10 जुलाई 1913 को दर्ज हुआ था । इस लिहाज से शुक्रवार का तापमान बीते 108 वर्ष में सर्वाधिक था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved