श्रीनगर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) शनिवार को जम्मू कश्मीर में थे. सिंधिया ने जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) की राजधानी श्रीनगर के हरवां ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी), क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सदस्यों, पीआरई और स्थानीय नागरिकों के बात की. केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Union Minister Scindia) ने इस दौरान बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही दो एयरपोर्ट टर्मिनल (two airport terminals) बनाए जाएंगे. एक टर्मिनल जम्मू (Jammu) और दूसरा श्रीनगर(Sri Nagar) में बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि एक टर्मिनल (terminals) के निर्माण पर करीब 1500 और दूसरे के निर्माण पर 650 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Union Minister Scindia) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एयर और रोड कनेक्टिविटी (Air and Road Connectivity) पर समान रूप से ध्यान दिया जा रहा है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में राजमार्ग, रिंग रोड, सुरंग और अन्य परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved