कुल्लू जिला में एक ही दिन में इतने कोरोना के मामले आ गए हैं कि जितने मामले अभी तक चार महीनों में सभी मिलाकर नहीं हुए थे। एक साथ 47 कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद घाटी में सनसनी फैल गई है। लोगों में फिर से दहशत की स्थिति बनना शुरू हो गई है।
कुल्लू में गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें 5 कुल्लू, 4 निरमण्ड,12 नंगाबाग, 17 नग्गर, 5 पतलीकूहल तथा जरी में 4 कोरोना पॉज़िटिव के मामले आए हैं। यह सभी मजदूर हैं जोकि बागवानी से संबधित काम के लिए दूसरे राज्यों से कुल्लू पहुंचे हैं। कुल्लू जिला में अब 86 कुल मामले हो चुके हैं तथा एक्टिव केस की संख्या 65 हो गई है।
उपायुक्त कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि वीरवार को देर रात तक कुल 47 मामले कोरोना संक्रमण के पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को क्वारन्टीन किया गया था व अब उन्हें आयुर्वेदा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved