इन्दौर। रणजीत हनुमान मंदिर में परंपरागत रणजीत अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है । आज सुबह महाराजा रणजीत का 11 पंडितों ने पंचामृत और 101 किलो अक्षतों से अभिषेक किया गया । दूध, दही, शहद, शकर और घी अर्पण करते हुए बाबा रणजीत का अभिषेक देखकर जहां भक्त विभोर हो रहे थे, वही भक्तों की उपस्थिति में सवा लाख रक्षासूत्र अभिमंत्रित करने के लिए पंडितों ने मंत्रोच्चार किया। भक्तों को कल यात्रा के बाद इन अभिमंत्रित रक्षासूत्र का वितरण किया जाना है, जिसके लिए भी प्रशासन ने विशेष व्यवस्था कर रखी है। गुजरात से बाबा के लिए विशेष काठियावाड़ी पोशाक शहर आ चुकी है।
लाखों इंदौरियों की श्रद्धा का केंद्र बाबा रणजीत का आज पंचामृत अभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक के दौरान 11 पंडितों ने एक लय में मंत्र उच्चारण शुरू किया तो परिसर बाबा रणजीत के जयकारों से गूंज उठा। 101 किलो के अक्षतों से मंत्र उच्चारण के बीच सवा लाख रक्षासूत्र अभिमंत्रित किए गए। परंपरागत रणजीत अष्टमी के आयोजन के तीसरे दिन आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। दर्शनों के साथ-साथ कल सुबह निकलने वाली प्रभातफेरी के लिए भी भक्त तैयारियों में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। प्रभातफेरी के लिए 11 क्विंटल फूलों से रथ को सजाया जा रहा है। देर रात तक भजन संध्या के साथ मंदिर परिसर में 51 हजार दीपकों की रोशनी और अद्भुत विद्युत सज्जा से जगमगाता रहा। रणजीत अष्टमी पर्व के चलते शनिवार को रणजीत हनुमान का भव्य और आकर्षक शृंगार किया गया। पूरे परिसर में 3.5 क्विंटल फूलों से फूल बंगला सजाया गया।
180 कैमरे व 800 जवानों की सुरक्षा में निकलेगी बाबा रणजीत की प्रभातफेरी
रथ की सुरक्षा के लिए ट्रस्ट के वॉलिंटियर्स के अलावा पुलिस की तैनाती की गई है। यात्रा मार्ग पर बिना अनुमति स्वागत मंच नहीं लगाए जाएंगे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 5 मिनट में पुलिस की टुकड़ी पहुंचेगी। पिछले वर्ष हुई घटना के बाद 50 जवान ब्रीथ एनालाइजर लेकर चलेंगे। महूनाका चौराहे पर पुलिस की विशेष व्यवस्था और मंच नजर आएंगे। रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी कल सुबह 5 बजे निकलेगी। इसके लिए फेरी मार्ग को 4 सेक्टर में बांटकर 6 वाच टावर और 8 ऊंचे मंच लगाए गए हैं, जहां से सीधे पुलिस भीड़ पर नजर रखेगी महिलाओं और युवतियो की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved