जिले के बरघाट थाना अंतर्गत आने बरघाट मुख्यालय में स्थित आदिवासी समाज के आराध्य देव राजा शंकरशाह व उनके पुत्र रघुनाथ शाह की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में बरघाट पुलिस ने शुक्रवार को 04 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशीष खोब्रागडे ने बताया कि गत 03 अगस्त को महादेव (66) पुता स्व.पंचमलाल तेकाम निवासी वार्ड नं.11 बरघाट ने बरघाट थाने में एक लिखित आवेदन देकर बताया कि आदिवासी गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकरशाह एवं उनके पुत्र रघुनाथ शाह, जिनको भगवान स्वरूप मानकर पूजा अर्चना करते हैं, उनकी प्रतिमा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर दिया गया है। जिससे आदिवासी समाज की भावना आहत हुई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 295 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
सायबर सेल से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण एवं घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर दिलीप (24) पुत्र सुदामा सूर्यवंशी निवासी वार्ड नं.13 बरघाट, सैलज उर्फ सैंकी (21) पुत्र हंसराम बोपचे निवासी धारना कला, नितिन उर्फ छोटू (21) पुत्र राजू तिवारी और राहुल (25) पुत्र स्व.राजीव कुशवाहा निवासी वार्ड नं. 04 बरघाट द्वारा आदिवासी मंगल भवन बरघाट में बनी राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की मूर्ति को गत 02 अगस्त की दरम्यिानी रात्रि में शराब के नशे में खंडित किया गया। चारों आरोपितों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved