- केवल उद्घाटन हो गया था लेकिन चुनाव के बाद ही औंकारेश्वर सहित अन्य स्थानों पर ले जाया जा सकेगा
उज्जैन। लोकसभा चुनाव घोषणा से पहले पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत हेलिकाप्टर से धार्मिक यात्रा की शुरुआत की गई थी लेकिन इसका लाभ लोगों को चुनाव बाद ही मिलेगा।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है, जो योजनाएँ पहले से चल रही हैं, उन पर तो इसका असर नहीं होगा लेकिन वायु सेवा अटक जाएगी। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी कामकाज थम-सा जाता है। आचार संहिता का असर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक हेली सेवा पर सीधे-सीधे पड़ेगा। इसका शुभारंभ हो चुका है लेकिन नियमित सेवा शुरू होने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इन दोनों ही सेवाओं के संचालन के लिए निजी एजेंसी ने कई रुट को लेकर अनुमतियाँ नहीं ली हैं।