मुंबई। अरबाज खान (Arbaaz Khan) की प्रेमिका जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अपने कातिलाना अंदाज से फैंस (Fans) को मदहोश किए रहती हैं. एक बार फिर जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा (sparkle of beauty) है और बिकिनी(Bikini) में तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) कमाल की अदा दिखाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani), जो इस समय अपने वर्क प्रोजेक्ट की वजह से दुबई में हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय दुबई बीच पर आनंद लेते हुए बिता रही हैं, जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही है. जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने काले रंग की बिकिनी ब्रालेट पहनी(wearing a black bikini bralette) है जिस पर फ्रंट फ्रिल भी है, उसने इसे ब्लैक कार्गो जॉगर्स के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया और काले मखमली हेडबैंड पहकर लुक में तस्वीर खींची.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved