लॉस एंजेल्स, 04 अगस्त । अमेरिका में टिकटॉक पर फ़िलहाल रोक हट गई है और उम्मीद की जा रही है कि अगले एक महीने तक इसके मालिकाना हक़ पर निर्णय हो जाएगा। क़यास लगाए जा रहे हैं कि टिकटॉक पर माइक्रोसॉफ्ट का मालिकाना हक़ हो जाएगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में प्रेस काँफ़्रेंस में कहा कि उन्होंने 15 सितंबर तक चीनी ऐप ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के अपने फ़ैसले को स्थगित कर दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि तब तक इस ऐप से चीनी मालिकाना हक़ माइक्रोसॉफ्ट अथवा किसी अन्य अमेरिकी कंपनी को मिल जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होता है तो उनके पास टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताहांत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का उनके पास फ़ोन आया था।
उल्लेखनीय है कि चीनी ऐप टिकटॉक की ‘बाइटडाँस’ कंपनी पर अमेरिकी डाटा चुराने के आरोप के साथ इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया गया था। इसे देखते हुए ट्रम्प ने गत शुक्रवार को ग़ुस्से में इस कंपनी पर प्रतिबंध लगाने की मंशा व्यक्त की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved