• img-fluid

    अधिकांश ट्विटर हैंडल मध्य-पूर्वी देशों और पाकिस्तान से जुबैर का कर रहे समर्थन : दिल्ली पुलिस

  • July 02, 2022


    नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पाया है (Found) कि फैक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर (Fact-checker Mohammad Zubair) के समर्थन में (Supporting) ट्वीट करने वाले अधिकांश ट्विटर हैंडल (Most Twitter Handles) मध्य-पूर्वी देशों और पाकिस्तान से (From Middle-East Countries and Pakistan) थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।


    दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “सोशल मीडिया विश्लेषण के दौरान हमने पाया कि जुबैर की गिरफ्तारी के बाद अधिकांश ट्विटर अकाउंट यूएई, बहरीन, कुवैत और पाकिस्तान जैसे देशों के थे।”

    33 वर्षीय फैक्ट-चेकर वर्तमान में पुलिस हिरासत में है और उसके एक आपत्तिजनक ट्वीट पर पूछताछ की जा रही है जिसे उसने 2018 में पोस्ट किया था। जुबैर के उक्त ट्वीट के बाद, सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स बढ़ गए और वहीं से बहस और नफरत फैलाने का सिलसिला शुरू हो गया।

    सोमवार को इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद भी ट्विटर पर हैशटैग आई सपोर्ट जुबैर जैसे हैशटैग लंबे समय तक ट्रेंड करते रहे और फैक्ट-चेकर की गिरफ्तारी प्राइमटाइम बहस का केंद्र बन गई। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ अतिरिक्त आरोप भी लगाए हैं, जो शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में मुकदमे का सामना करेंगे।

    Share:

    रूस से डरा अमेरिका, अंतरिक्ष में तैनात किए दो गुप्त मिसाइल ट्रैकिंग सैटेलाइट्स

    Sat Jul 2 , 2022
    केप केनवरल: अमेरिका ने अपने आसमान को और सुरक्षित कर लिया है. अब अमेरिका के दुश्मनों की मिसाइल उनके हवाई क्षेत्र में घुस नहीं पाएगी. क्योंकि मिसाइलों पर अंतरिक्ष से नजर रखने के लिए अमेरिका ने दो गुप्त सैटेलाइट्स छोड़े हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों सैटेलाइट्स मिसाइल ट्रैकिंग का काम करेंगे. यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved