नई दिल्ली: कंगाल हो चुके क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म एफटीएक्स से ग्राहकों के 1 अरब डॉलर (8054 करोड़ रुपये) गायब हो गए हैं. एक्सचेंज के संस्थापक सैम बैंकमैन फ्रायड ने ग्राहकों के करीब 10 अरब डॉलर अपनी ट्रेडिंग कंपनी अलामेडा रिसर्च में ट्रांसफर किए थे. रॉयटर्स के अनुसार, तब ही से इस अमाउंट के एक बड़े हिस्से का कुछ पता नहीं चला है. मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, ये रकम 1.7 अरब डॉलर है. वहीं, कई लोग इसे 1 अरब से 2 अरब डॉलर के बीच मान रहे हैं.
बैंकमैन फ्रायड ने अन्य अधिकारियों के साथ पिछले रविवार को कंपनी के वित्तीय आंकड़े साझा किए थे जिसमें यह गड़बड़ सामने आई है. रॉयटर्स ने एफटीएक्स में ऊंचे पदों पर बैठे 2 लोगों के हवाले से ये जानकारी दी है. उन लोगों का कहना है कि फ्रायड ने कंपनी की मौजूदा स्थिति के बारे में वित्तीय जानकारी मुहैया कराने के दौरान ये आंकड़े दिए थे.
दिवालिया हो चुकी है कंपनी
इस हफ्ते एफटीएक्स से भारी संख्या में निकासी हुई थी जिसके बाद कंपनी ने शुक्रवार को बैंक्रप्सी के लिए दस्तावेज जमा कर दिए. एक दूसरे क्रिप्टो एक्सचेंज बिनांस के साथ कंपनी की रेस्क्यू डील भी पूरी नहीं हो पाई. रॉयटर्स द्वाका 10 अरब डॉलर ट्रांसफर किए जाने के सवाल पर बैंकमैन फ्राइड ने कहा कि ये कोई गुप्च ट्रांसफर नहीं था. उन्होंने कहा कि गलत लेबलिंग होने के कारण ये असमंजमस की स्थिति पैदा हुई थी. उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि इस हफ्ते जिस तरह से घटनाक्रम सामने आए उन्हें देखकर हैरान हूं. बकौल बैंकमैन, वह जल्द ही इस मामले पर पूरी विवरण लिखेंगे.
एक दिन में सर्वाधिक पैसे गंवाने वाले अरबपति
एफटीक्स को बिनांस द्वारा खरीदे जाने की घोषणा के बाद मंगलवार को उनकी संपत्ति में जबरदस्त गिरावट आई. वह एक दिन में 15.2 अरब डॉलर से लुढ़कर 99 करोड़ डॉलर पर पहुंच गए. यह किसी भी अरबपति की संपत्ति में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी. आपको बता दें कि फ्रायड अमेरिका स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट के ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र रहे हैं. उन्होंने 2017 में क्रिप्टो की दुनिया में कदम रखा लेकिन इससे पहले वह वॉल स्ट्रीट पर ब्रोकर के तौर पर काम कर चुके थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved