img-fluid

स्वतंत्रता दिवस पर गौतमबुद्ध नगर में तैनात एडीसीपी के साथ सात पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

August 11, 2020

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक एचसी अवस्थी 262 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे। इनमें गौतमबुद्ध नगर से भी सात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें जिला गौतमबुद्ध नगर में तैनात एडिशनल डीसीपी, एसीपी, दो हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल और एक लीडिंग फायरमैन भी शामिल हैं। इस सबको सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। लखनऊ पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में तैनात सहायक पुलिस उपयुक्त विशाल पांडेय सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। एसीपी श्रद्धा को भी सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। विशाल पांडे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निवासी हैं। वह प्रादेशिक पुलिस सेवा में 2003 बैच के अफसर हैं। विशाल पांडे आर्ट्स में परास्नातक हैं। फिलहाल ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी हैं। वे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बतौर पुलिस उपाधीक्षक काम कर चुके हैं। करीब 3 महीने पहले पदोन्नत होने के बाद उन्हें गौतमबुद्ध नगर स्थानांतरित किया गया था। श्रद्धा मूल रूप से मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। उन्होंने पुणे से बायो टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है। वह 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। गौतमबुद्ध नगर में तैनात हेड कांस्टेबल भरत सिंह और अनुरुद्ध कुमार को भी पुलिस महानिदेशक की सिल्वर डिस्क के लिए चयनित किया गया है। इन दोनों पुलिसकर्मियों को भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर फायर सर्विस में तैनात लीडिंग फायरमैन नेत्रपाल भी सिल्वर डिस्क से सम्मानित किए जाएंगे। इनके अलावा कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार और अमित कुमार को भी सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

Share:

झांसी : 79 नए कोरोना संक्रमितों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 520

Tue Aug 11 , 2020
मंगलवार को जनपद में कोविड-19 के कुल 5026 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 79 नए कोरोना मरीज ही सामने आए हैं। इन नए मरीजों के साथ जनपद में कुल मरीजों की संख्या अब 2818 पर जा पहुंची है। वहीं रिकवरी रेट में प्रतिदिन बढ़त दिखाई दे रही है। मंगलवार को रिकवरी रेट 78.67 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved