नई दिल्ली/जयपुर । प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बुधवार को राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से बात की (Spoke) और सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) में लगी आग पर (Over the Fire) चिंता व्यक्त की (Expressed Concern) और हरसंभव मदद की पेशकश की (All Possible Help Offered)।
अलवर जिले के सरिस्का के जंगलों में लगी आग 20 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई है। भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने के लिए काम पर लगाया गया है। वायु सेना की मदद इसलिए मांगी गई है, क्योंकि जंगल के जिस हिस्से में आग लगी है, वहां कई बाघों का आशियाना है।
आग बुझाने के लिए जल्द ही सेना के दो हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह पहुंच गए थे। हेलीकॉप्टर सिलिसर झील से पानी इकट्ठा कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सरिस्का, अलवर और दौसा की तीन रेंज के कर्मचारियों और ग्रामीणों सहित 200 से अधिक लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं। सेना से भी मदद मांगी गई है। सरिस्का के कई गांवों को खाली करा लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved