img-fluid

व्रत में बनाए टेस्टी और हेल्दी ‘सामक पुलाव’

July 17, 2020

17 जुलाई। व्रत में खाना बनाने में बहुत ज्यादा टाइम बरबाद नहीं करना तो सामक पुलाव ऐसी रेसिपी है जो न सिर्फ मिनटों में तैयार की जा सकती है बल्कि काफी हेल्दी भी होती है।
सामग्री :
सामक चावल- एक कप, आलू- दो मीडियम, मूंगफली- एक तिहाई कप, हरी मिर्च- दो, जीरा- एक छोटा चम्मच, सेंधा नमक- स्वादानुसार, घी- दो बड़े चम्मच, नींबू का रस- एक बड़ा चम्मच, कटा हरा धनिया- एक बड़ा चम्मच, पानी- दो कप
विधि :
सामक चावल को बीनकर धो लें। अब इसे पानी में पांच मिनट भिगो दें। फिर इसका पानी निकाल दें।
आलू, हरी मिर्च को छोटा-छोटा काट लें।
अब एक नॉन स्टिक कड़ाही में तेल गरम करें। फिर इसमें जीरा, करीपत्ता डाल तड़काएं। फिर मूंगफली को पांच से छह मिनट भूनें।
हरी मिर्च और आलू डालें और कुछ देर बाद चावल डाल दें।
अब नमक और पानी मिलाएं।
ढ़ककर पकाएं और बीच-बीच में देखते रहें। पक जाने पर हरी धनिया और नींबू डालकर सर्व करें।

Share:

उज्जैन में आज 11 कोरोंना संक्रमित मरीज़ और बढे

Fri Jul 17 , 2020
उज्जैन। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन में आज 11 और तराना में 1 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है।उज्जैन में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 954  है। वही आज दिनांक तक कुल 71 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है। आज 2 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved