• img-fluid

    राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों के तबादले

  • August 03, 2020

    जयपुर, 03 अगस्त। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 31 अधिकारियों के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने इसके आदेश जारी किए।

    सियासी संग्राम में बर्खास्त हुए सचिन पायलट गुट के मंत्री विश्वेंद्र सिंह के गृह क्षेत्र भरतपुर से गहलोत सरकार ने उनके पसंदीदा अधिकारी को एडीएम के पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर विश्वेन्द्र सिंह से टकराने वाली महिला आरएएस अधिकारी की भरतपुर में तैनाती की गई है। बीना महावर अब भरतपुर की एडीएम होंगी। महावर को पिछले साल पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को जवाब देना भारी पड़ गया था। सरकार ने 6 जुलाई 2019 को तत्कालीन पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के कहने पर भरतपुर की जिला रसद अधिकारी बीना महावर का तबादला कर दिया था। अब सरकार ने महावर को ही भरतपुर का एडीएम नियुक्त किया है। सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र में टोंक मुख्यालय से भी सहायक कलक्टर को भी बदल दिया है।

    तबादला सूची में कनिष्क सैनी को उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, लोकेश कुमार सहल को कार्यकारी निदेशक ट्रैफिक राज्य पथ परिवहन निगम, प्रभातीलाल जाट को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग करौली, सोमदत्त दीक्षित को उपायुक्त राज्य स्कूल शिक्षा परिषद, बिरदीचंद गंगवाल को जिला आबकारी अधिकारी कोटा, जब्बर सिंह को उपखंड अधिकारी झालावाड़, विजेंद्र कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी असनावर, मनोज कुमार वर्मा को सहायक कलक्टर जमवारामगढ़, हरविंदर सिंह को उपखंड अधिकारी दीगोद, मोहर सिंह मीणा को सहायक कलक्टर मुख्यालय टोंक, अनिल कुमार चौधरी को उपखंड अधिकारी गंगापुर सिटी, भावना राघव गुर्जर को उप निदेशक जनजातीय क्षेत्रीय विकास डूंगरपुर, गोविंद सिंह राणावत को निदेशक माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान उदयपुर, नरेंद्र कुमार जैन को एडीएम कोटा, उम्मेदीलाल मीणा को एडीएम अलवर शहर, बीना महावर को एडीएम भरतपुर, शौकत अली को रजिस्टार बृज विश्वविद्यालय भरतपुर, उत्तम सिंह शेखावत को रजिस्टार पैरामेडिकल काउंसलिंग चिकित्सा विभाग जयपुर, उत्तम सिंह को उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक भरतपुर वृत्त, महेंद्र प्रताप सिंह को उपसचिव चाइल्ड राइट्स जयपुर, इंद्रजीत सिंह को उपायुक्त राज्य शिक्षा शिक्षा परिषद जयपुर, नरेंद्र गुप्ता को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर, जगजीत सिंह मोगा को अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच बनाया गया है।

    इसी तरह आकाश तोमर को अतिरिक्त आयुक्त सतर्कता ट्रैफिक विभाग जयपुर, हरसहाय मीणा को अतिरिक्त आयुक्त आयकर विभाग आबकारी विभाग जयपुर, महेंद्र लोढ़ा को भू प्रबंध अधिकारी कोटा, राजेश कुमार चौहान को महाप्रबंधक राज्य विपणन कृषि बोर्ड, कैलाशचंद्र यादव को जिला रसद अधिकारी जयपुर, नरेश कुमार मालव को जिला परिषद सीईओ बांसवाड़ा, दीप्ति शर्मा को उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर वृत्त, हेमंत स्वरूप माथुर को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर के पद पर लगाया गया है।

    सूची में प्रियंका बडग़ुजर का तबादला निरस्त कर उन्हें उपखंड अधिकारी अरांई के पद पर बरकरार रखा गया है।

    Share:

    राजस्थान में भारतीय वन सेवा के 57 आईएफएस बदले

    Mon Aug 3 , 2020
    जयपुर, 03 अगस्त । राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के 57 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने इसके आदेश जारी किए। आईएफएस अधिकारियों की तबादला सूची में मनफूल सिंह को वन संरक्षक (डीओडी) जयपुर, सेडू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved